Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवोदय विद्यालय के राहुल ने हासिल किए 87 प्रतिशत अंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 06:00 PM (IST)

    जवाहर नवोदय स्कूल निवारसी के 12वीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार ने 87 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

    Hero Image
    नवोदय विद्यालय के राहुल ने हासिल किए 87 प्रतिशत अंक

    -कड़ी मेहनत स्कूल स्टाफ का सहयोग व माता-पिता का आशीर्वाद से हासिल की सफलता, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया संवाद सहयोगी, लाडवा : जवाहर नवोदय स्कूल निवारसी के 12वीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार ने 87 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। राहुल स्कूल में मेडिकल का छात्र है और जरूरतमंद परिवार से संबंध रखता है। छात्र राहुल पिहोवा खंड के गांव खालसा सिटी का रहने वाला है और जवाहर नवोदय स्कूल निवारसी लाडवा में पढ़ाई करता है। राहुल का सपना तो डाक्टर बनना है, उसके हौसले व जनून से लगता है कि वह अपनी मेहनत से सफलता हासिल जरूर करेगा। उन्होंने कहा कि उसकी कड़ी मेहनत स्कूल स्टाफ का सहयोग व माता-पिता का आशीर्वाद से वह परीक्षा में इतने अंक लेकर पास हुए हैं। उन्होंने इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षकों व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं लाडवा के ओमप्रकाश गर्ग स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्कूल की प्रिसिपल डा.भावना गुप्ता ने बताया कि कक्षा 12वीं के 17 विद्यार्थी थे, जिनमें से वंशिका 94 प्रतिशत, यशिका 90 प्रतिशत, हर्ष 86.4 प्रतिशत, अनन्या 84 प्रतिशत, आर्यन 77 प्रतिशत लेकर मेरिट हासिल की। कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 59 विद्यार्थियों में कृष्का लालर बन 96 प्रतिशत, मंशा मदान बन 91.6 प्रतिशत, पीयूष दुआ 89 प्रतिशत, गगन दुआ 88 प्रतिशत, आस्था 84 प्रतिशत, वंश ग्रोवर 84 प्रतिशत, रिशु 79 प्रतिशत, प्रभजोत 76 प्रतिशत, तरुण 76 प्रतिशत तथा उर्वशी 75 प्रतिशत लेकर मेरिट हासिल की। स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य सुमित गर्ग ने सभी छात्रों को बधाई दी।