बाल-बाल बचे पंजाबी सिंगर हरभजन मान और उनके बेटे, हाईवे पर पलटी कार; शो के बाद दिल्ली से लौट रहे थे चंडीगढ़
कुरुक्षेत्र के पिपली में हाईवे पर पंजाबी गायक हरभजन मान की कार एक गोवंश से टकराकर पलट गई। हरभजन मान अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस हादसे में हरभजन मान उनके बेटे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पिपली में हाईवे पर पंजाबी गायक हरभजन मान की कार गोवंश से टकराकर पलट गई। हादसा सुबह साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है। पंजाबी गायक हरभजन मान अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ इनोवा कार में सवार होकर जा रहे थे।
इस हादसे में हरभजन मान, बेटा अवकाश मान, कार चालक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वह देर रात को दिल्ली में आयोजित शो के बाद वापस लौट रहे थे। एकाएक पिपली हाईवे पर उनकी कार गोवंश से टकराकर डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि इनोवा कार के आगे से परखचे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। हरभजन मान व उनके बेटे को हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद सभी घायलों को दूसरी कार से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों अभी उपचाराधीन हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।