Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 11:58 PM (IST)

    राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका पहले स्थान पर रही है।

    Hero Image
    नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका पहले स्थान पर रही है। इसी प्रतियोगिता में एमए हिदी प्रथम वर्ष की छात्रा निर्मलजीत कौर दूसरे और बीकाम प्रथम वर्ष की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही है। महाविद्यालय प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें प्रमाण पत्र व पुस्तकें प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को समाज से तंबाकू को खत्म करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। नारा लेखन प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. सीमा दीक्षित व डा. देवेंद्र बीबीपुरिया ने निभाई। महाविद्यालय के तंबाकू मुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. सुनील कुमार थुआ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में जागरूकता आती है। इस अवसर पर डा. राजबीर, डा. जितेंद्र शर्मा व प्रो. पूजा मौजूद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान गौरी शंकर मंदिर निर्माण समिति का गठन

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

    श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की ओर से सेक्टर आठ में निर्माणाधीन भगवान गौरी शंकर मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया। इस समिति के मुख्य सलाहकार यनारायण शर्मा होंगे जबकि संरक्षक की जिम्मेदारी बालकिशन सिखोले को सौंपी गई है। मंदिर का निर्माण कार्य प्रसिद्ध आर्किटेक्ट नीरज गुप्ता की देखरेख में हो रहा है। सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि 21 सदस्यीय निर्माण समिति का संयोजक सभा के प्रधान श्यामसुंदर तिवारी को बनाया गया है। सदस्यों के रूप में पुरुषोत्तम शास्त्री, मनीष दत्त, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, डीडी बत्रा, वरुण गुप्ता, विकास गुप्ता, मोहित कक्कड़, सुशील चित्रा, सचिन शर्मा, राकेश शर्मा, प्रेमजीत शर्मा, सतवीर शर्मा, रामपाल शर्मा, मुकेश जोशी, विजय शर्मा, अश्विनी गौतम, दीपक मिश्रा, प्रवीण गौतम व विश्वकांत को शामिल किया गया है। इसके अलावा महिला विग का गठन भी किया गया है जिसमें मंजू गौतम, बृजबाला, जसविदर कौर, कैलाश शर्मा, उर्मिल, निर्मला गुप्ता व कुसुम जोशी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य सभी सेक्टर आठ के निवासियों के सहयोग से शुरू कर दिया गया है।