Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जगत में डंका बाज रहा मेरे खेड़े महाराज का..

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 11:58 PM (IST)

    फोटो संख्या : 01 -नगर खेड़ा पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    जगत में डंका बाज रहा मेरे खेड़े महाराज का..

    फोटो संख्या : 01

    -नगर खेड़ा पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दर्रा खेड़ा थानेसर स्थित नगर खेड़ा पर रविवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सुबह से ही बड़ी संख्या में पंहुचे नगरवासियों ने कतार में लग कर खेड़ा महाराज का पूजन किया। दर्रा खेड़ा सेवा समिति से जुड़े राजेश व अमरपाल ने बताया कि खेड़ा महाराज साक्षात भगवान शंकर के शक्ति अवतार हैं। इन्हें ब्रह्मा, विष्णु, महेश एवं सभी देवी-देवताओं का वरदान प्राप्त है और सभी देवताओं के वरदान से यह गांव व नगर की रखवाली करते हैं। इन्हें कृषि और पशुधन का देवता भी माना जाता है। गांव व नगर में इनकी अनुमति के बिना कोई देवी-देवता व दुष्ट शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती। मान्यता है कि जिसका खेड़ा सिद्ध होता है, वह सर्वसपन्न होता है, और जिसका खेड़ा उलटा हो जाए, वह दु:खों को भोगता है। उन्होंने बताया कि सांड, बैल व नंदीगणों को खेड़े का विशेष अवतार माना जाता है। इनके रूप में खेड़े की पूजा की जाती है। खेड़ पर प्रसारित किए गए भजन क्षेत्रपाल खेड़े बाबा हैं शिव के अंशावतारी, ओ खेड़े बाबा नगर के राजा तेरी महिमा अपरंपार, जगत में डंका बाज रहा मेरे खेड़े महाराज का, और जिस दिन से मेरी लगन लगी खेड़े बाबा के दरबार में हो गया बलिहार मैं खेड़े के प्यार में इत्यादि पर वातावरण भक्तिमय हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अश्वनी सैनी बंटी, शंकर सैनी, रमेश, सौरभ, काकू सैनी, शिवम सैनी, शीशपाल, शंकर, मोहन लाल, नरेंद्र, ओमप्रकाश, अशोक, रवि, मदन, नरेश भट्ट, सुखबीर, विनोद शर्मा, नीलकंठ शर्मा, शिवकुमार सैनी, हितेश सैनी, राजकुमार, विकास, शुभम, दीपक सैनी मौजूद रहे।