Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Oct 2019 08:00 AM (IST)

    विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशों पर लाडवा पुलिस ने न केवल कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग शुरू कर दी है बल्कि शनिवार को थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

    शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

    संवाद सहयोगी, लाडवा : विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशों पर लाडवा पुलिस ने न केवल कई पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिग शुरू कर दी है, बल्कि शनिवार को थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने न केवल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों व बूथों का दौरा किया, बल्कि लोगों को चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील भी की। फ्लैग मार्च के दौरान जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चयन कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि लोगों के अंदर एक जागरूकता आए कि पुलिस प्रशासन चुनावों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर कई पुलिस नाके भी लगाए गए है जो आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। वाहनों को चैक किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें