पिपली ब्लॉक को पंचायत समिति का दर्जा, 18 वार्डो में बांटा
पिपली खंड पिपली को भले ही ब्लॉक का दर्जा मिले करीब तीन साल हो गए है लेकिन पंचायत समिति का दर्जा अब मिला है। पंचायत चुनावों के बाद खंड पिपली में ब्लॉक समिति का चेयरमैन व वाइस चेयरमैन अलग होगा।

संवाद सहयोगी, पिपली : खंड पिपली को भले ही ब्लॉक का दर्जा मिले करीब तीन साल हो गए है, लेकिन पंचायत समिति का दर्जा अब मिला है। पंचायत चुनावों के बाद खंड पिपली में ब्लॉक समिति का चेयरमैन व वाइस चेयरमैन अलग होगा। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार पिपली को पंचायत समिति के 18 वार्डों में विभाजित किया गया है। पंचायत अधिकारियों की सिफारिश पर जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ की ओर से पंचायत समिति के नए बनाए गए वार्डो की सूची जारी की है। हालांकि इसमें आपत्तियां भी मांगी गई। उसके बाद ब्लॉक समिति की प्रकाशित की जाने वाली अंतिम सूची पर मोहर लगेगी।
पहले खंड पिपली के कुछ गांव ब्लॉक समिति थानेसर, लाडवा, बाबैन में विभाजित थे, लेकिन अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, विकास एवं पंचायत विभाग ने 20 अप्रैल 2021 को जिला की जिला परिषद,पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों वार्डों के निर्धारण सरकार की ओर से जारी की गई। अधिसूचना 20 अप्रैल 2021 व 25 अप्रैल 2021 को अधिसूचना की प्रति भेजकर हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम चार के अनुसार प्रभावित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद की वार्डबंदी की जाए। इसी कड़ी में खंड पिपली को 18 वार्डों में विभाजित किया है।
किस वार्ड में कौन सा गांव
ईशरगढ़, बिहोली, बजीदपुर को वार्ड नंबर-1, पट्टी किशनपुरा, शंकर कालोनी, अटल नगर को वार्ड नंबर-2, मुकरपुर, छारपुरा, बोडला, खैरी को वार्ड नंबर-3 अटेहड़ी, खैरा, बीड़ खैरी को वार्ड नंबर-4 मथाना को वार्ड नंबर-5, कड़ामी, गादली, खेड़ी गादियां व मुनियारपुर को वार्ड नंबर-6 में शामिल किया गया, जबकि सोढ़ी, बोडी, झिवरेहड़ी-2, किशनगढ़, दौलतपुर को वार्ड नंबर-7, सिरसमा, बीड़ मथाना, डेरा पुरबिया को वार्ड नंबर-8 उमरी के वार्ड नंबर-1 से 14 तक को वार्ड नंबर-9 में व 15 से 20 वार्ड, शादीपुर, लाडवा, डेरु माजरा को वार्ड नंबर-10 में शामिल किया गया है। झिरबड़ी, पलवल व समानी को वार्ड नंबर-11, खेड़ी मारकंड़ा, अमरगढ़, मंजाड़ा को वार्ड नंबर-12, सिरसला, शादीपुर शहीदा, रतनडेरा, हरियापुर को वार्ड नंबर-13, प्रतापगढ़, सांवला, बीड़ को वार्ड नंबर-14, पिपली को वार्ड नंबर-15 में शामिल किया है। कनीपला, खानपुर कौलियां, पट्टी कसेरला को वार्ड नंबर-16 में, गोबिद माजरा, सरायेसुखी, धीरपुर को वार्ड नंबर-17, दूधला, मोरथला, मसाना को वार्ड नंबर-18 व कौलापुर, रामगढ़ व ऊंटसाल को वार्ड नंबर-19 में शामिल किया गया है।
आपत्तियों के निपटान का समय निर्धारित
27 से लेकर 28 अप्रैल तक जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकाशन सूची पर ग्रामीणों से आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियां के निपटान का मामला 30 अप्रैल से लेकर 6 मई के बीच रखा गया है। अपील करने का समय 3 मई से लेकर 7 मई तक व अपीलों की निपटानों का समय 10 मई से लेकर 17 मई तक संबंधित ग्रामीण अपना दावा सीआरओ की आदेशों की विरुद्ध एसडीएम के पास कर सकते है। ऐसे में अपीलों के निपटान के बाद की गई वार्डाें की सूची का प्रकाशन जिला प्रशासन के अनुसार कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।