Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग दिवस पर कुरुक्षेत्र के इतिहास से भी लोग हो सकेंगे रूबरू, अभिलेखाकार विभाग लगाएगा प्रदर्शनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 06:21 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तर पर लोग कुरुक्षेत्र और इसके तीर्थ स्थलों के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए अभिलेखाकार विभाग ब्रह्मासरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रदर्शनी लगाएगा।

    Hero Image
    योग दिवस पर कुरुक्षेत्र के इतिहास से भी लोग हो सकेंगे रूबरू, अभिलेखाकार विभाग लगाएगा प्रदर्शनी

    -5 हजार से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे योग

    -11 कमेटी योग दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए गठित की

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तर पर लोग कुरुक्षेत्र और इसके तीर्थ स्थलों के इतिहास से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए अभिलेखाकार विभाग ब्रह्मासरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रदर्शनी लगाएगा।

    डीसी मुकुल कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में 21 जून को होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इससे पहले आयुष, शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित अन्य विभागों से अभी तक की गई तैयारियों की फीडबैक ली और अपने स्तर पर समय रहते तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ, भारतीय योग संस्थान, जीओ गीता, आर्ट आफ लिविग के साथ सभी एनजीओ भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, डीएमसी ममता शर्मा, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीएसपी रमेश गुलिया, डीडीपीओ प्रताप सिंह व डीएओ डा. सुदेश जाटियान मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

    इन सभी संस्थाओं से तालमेल करने की जिम्मेवारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान को सौंपी गई। जीएम रोडवेज को यातायात की व्यवस्था, डीएसओ मैराथन, पुलिस विभाग सुरक्षा, जनस्वास्थ्य विभाग पेयजल, केडीबी और नगर परिषद को सफाई व्यवस्था, बागवानी विभाग मुख्य मंच और फूलों की सजावट करने का जिम्मेदारी सौंपी गई।

    द्रोणाचार्य स्टेडियम से ब्रह्मासरोवर तक योग मैराथन 20 को

    आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 20 जून को सुबह 5:30 बजे जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग मैराथन कराएगा। यह द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होकर सुंदरपुर पुल से होकर ब्रह्मसरोवर तक पहुंचेगी। मैराथन के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए महिला व पुरुष वर्ग के दो ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रोटोकाल योग की फाइनल रिहर्सल 20 जून को सुबह छह से 7:45 बजे तक होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ पिहोवा, इस्माईलाबाद, शाहाबाद, बाबैन, लाडवा और पिपली खंड में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे।