वक्फ बोर्ड के तानाशाही रवैये पर लोगों ने जताया एतराज
वक्फ बोर्ड लैंड होल्डर एसोसिएशन ने वक्फ बोर्ड के अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है। एसोसिएशन ने वक्फ बोर्ड को निरस्त करने की मांग की है।
-एसोसिएशन ने वक्फ बोर्ड को निरस्त करने की मांग उठाई -50-50 सालों से घरों व दुकानों का किराया भर रहे, मालिकाना हक नहीं मिला संवाद सहयोगी, शाहाबाद : वक्फ बोर्ड लैंड होल्डर एसोसिएशन ने वक्फ बोर्ड के अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है। एसोसिएशन ने वक्फ बोर्ड को निरस्त करने की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रधान हरभजन सिंह सेठी ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नियमों के कारण आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के तानाशाही रवैये के कारण जनता घरों से बेघर हो रही है और वक्फ बोर्ड आए दिन नए-नए कानून लोगों पर थोप रहा है। डा. गुलशन क्वात्रा कहा की लोग 50-50 सालों से घरों दुकानों का किराया भर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्हें आए दिन घरों से निकालने की धमकी दी जाती है और नोटिस भेजे जा रहे हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि जो लोग 10 सालों से वक्फ बोर्ड के मकानों व दुकानों में बैठे हैं उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके लोगों को राहत दी जाए। प्रदेश की जनता को वक्फ बोर्ड से छुटकारा दिलाया जाए।
वक्फ बोर्ड लैंड होल्डर एसोसिएशन गठित
उल्लेखनीय है की वक्फ बोर्ड से संघर्ष करने के लिए वक्फ बोर्ड लैंड होल्डर एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसमें हरभजन सेठी को प्रधान , गुलशन क्वात्रा को सचिव, कुलवंत सिंह को उपप्रधान, हरविदर सिंह को मीडिया प्रभारी , गुलशन पाहवा व आशु बंसल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, प्रीता सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल व वेद प्रकाश मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।