हाकी पर बनी फिल्म सूरमा का पार्ट दो जल्द आएगा : संदीप सिंह
विश्व हाकी में फिल्कर सिंह के नाम से विख्यात और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खेल संघर्ष पर फिल्म सूरमा का पार्ट-दो भी जल्द आएगा। फिलहाल वह हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हैं लेकिन जब भी समय मिलता है तो आने वाली फिल्म के लिए काम करते हैं।

फोटो संख्या : 8 संवाद सहयोगी, शाहाबाद : विश्व हाकी में फिल्कर सिंह के नाम से विख्यात और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खेल संघर्ष पर फिल्म सूरमा का पार्ट-दो भी जल्द आएगा। फिलहाल वह हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हैं, लेकिन जब भी समय मिलता है तो आने वाली फिल्म के लिए काम करते हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह शाहाबाद में यह जानकारी अपने मित्र लखविद्र सिंह लक्खा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में दी।
संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार खेलों के लिए 540 करोड़ का बजट लेकर आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुराने स्टेडियमों को फिर से तैयार किया जाएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जाएगा। संदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 में केश अवार्ड पालिसी के तहत 154 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ियों में वितरित की गई जिसमें 70 करोड़ की राशि केवल ओलंपिक खिलाड़ियों को वितरित किया गया है। संदीप सिंह ने कहा कि आउट स्टैंडिग स्पोटर्स पर्सन पालिसी के तहत मात्र एक वर्ष में करीब सौ खिलाड़ियों को ग्रेड ए, बी, सी के तहत नौकरियां दी गई हैं।
खिलाड़ियों को जाब का आफर
उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया को लेकर शाहाबाद के हाकी स्टेडियम में भव्य बिल्डिंग तैयार की गई है और खेलों इंडिया के बाद भी प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहद लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक व इंटरनेशन खिलाड़ियों को हरियाणा की तरफ से भी जाब की आफर जाती है लेकिन प्रदेश में जोब करना न करना खिलाड़ी पर निर्भर करता है।
दो सौ खेल प्रशिक्षकों की होगी भर्ती
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए करीब दो सौ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती करने का प्रयास रहेगा। इससे पहले लखविद्र सिंह लक्खा ने खेलमंत्री संदीप सिंह का स्वागत पुष्प मालाओं के साथ किया। इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह हांडा, सरबजीत सिंह कलसानी, दीपा गौरीपुर, संदीप संभालखी, प्रिस पाडलू व विजय खरींडवा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।