Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बीकाम प्रथम वर्ष की पल्लवी प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 05:44 PM (IST)

    दयानंद महिला महाविद्यालय में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बीकाम प्रथम वर्ष की पल्लवी प्रथम स्थान पर रही है जबकि बीकाम द्वितीय वर्ष की कशिश गांधी दूसरे बीएससी प्रथम वर्ष की मेघा तीसरे स्थान पर रही है।

    Hero Image
    पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बीकाम प्रथम वर्ष की पल्लवी प्रथम

    -दयानंद महाविद्यालय में एंटी रैगिग व समान अवसर परिषद की देखरेख में आयोजित की प्रतियोगिता जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बीकाम प्रथम वर्ष की पल्लवी प्रथम स्थान पर रही है, जबकि बीकाम द्वितीय वर्ष की कशिश गांधी दूसरे, बीएससी प्रथम वर्ष की मेघा तीसरे स्थान पर रही है। इसी तरह बीए प्रथम वर्ष की राशी व बीसीए द्वितीय वर्ष की पवनप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है। स्लोगन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की आकृति ने पहला, बीएससी द्वितीय वर्ष की राधिका ने दूसरा और बीकाम द्वितीय वर्ष की प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष शिवांगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. दीपा, डा. श्वेता व आशा मलिक शामिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैगिग में संलिप्त होना दंडनीय अपराध : डा. उर्मिला

    महाविद्यालय की समान अवसर परिषद की संयोजिका डा. उर्मिला पंघाल ने बताया कि प्रतियोगिता महाविद्यालय की एंटी रैगिग परिषद व समान अवसर परिषद की ओर से आयोजित की गई। उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में रैगिग में संलिप्त होना एक दंडनीय अपराध है। ऐसे में कोई भी छात्रा रैगिग में संलिप्त न हो एवं परिसर को रैगिग मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। महाविद्यालय सभी को समान अवसर प्रदान करता है। आप सब भी लिग, धर्म, जाति से ऊपर उठकर सभी को समान आदर व अवसर प्रदान करें। इस मौके पर समान अवसर परिषद की सदस्य डा. उपासना व सपना अरोड़ा मौजूद रही। चार छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

    महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की संयोजिका अंजू चावला के निर्देशन में हिदू कन्या महाविद्यालय जगाधरी की ओर से आयोजित राष्ट्रस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में चार महाविद्यालय की चार छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम के रूप में एमकाम द्वितीय वर्ष की रचना ने पहला और एमकाम प्रथम वर्ष की कनुप्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। एमकाम प्रथम वर्ष की पलक ने एकल प्रतिभागी के रूप में तीसरा स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी ठकराल ने विजेता छात्राओं को बधाई दी है।