करियर एवं संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया
जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष एवं भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि समाज की वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुए रोजगार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष एवं भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि समाज की वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुए रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। युवाओं को इस तरह के रोजगार का तरजीह देनी चाहिए जो परिवार के सम्मान और समाज के हित में हो। वह रविवार को जयराम विद्यापीठ के गीता शोध केंद्र में महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना की ओर से आयोजित करियर एवं संस्कार कार्यशाला तथा छात्रवृति सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाने के साथ-साथ हमें भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अनुसरण करते हुए बेटियों के हित और सम्मान के साथ-साथ भविष्य में उनके सुरक्षित जीवन बारे भी सोचना होगा। यह तभी संभव है जब सुरक्षित वातावरण में बेटियों के परिवार बसेंगे। हमें बेटियों को बचाने के साथ-साथ उन्हें अच्छी शिक्षा देकर उनके परिवार बसाने का कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीवैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि युवाओं को समझना चाहिए कि आज जो भी स्थान समाज में मिला है वह बुजुर्गों के कड़े संघर्ष का फल है। केवल पैसे और अच्छे स्कूल से मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता है। बल्कि मेहनत और जज्बे से ही बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है। समाजसेवी एवं पीएनबी से सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी केवल कृष्ण गोयल ने कहा कि मजबूत संस्कारों से ही एक अच्छा करियर बनता है। हमें आधुनिकता की दौड़ में अपने संस्कारों को छोड़ना नहीं है। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के संरक्षक विपिन जिदल ने कहा कि आज नई पीढ़ी को सहयोग से पहले एक अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता है। प्राध्यापक बीबी जिदल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र का चुनाव इस प्रकार करना चाहिए कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें। प्राध्यापक डा. सतीश गर्ग ने कहा कि स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में गीता को शामिल करना चाहिए। इस मौके पर 52 विद्यार्थियों को छात्रवृति चेक प्रदान किए गए। संस्था के व्यवस्थापक राजेश सिगला ने कहा कि अग्रवाल समाज कभी सहयोग देने में पीछे नहीं रहा है। उन्होंने संस्था के बारे में बताया कि संस्था सदैव गरीब व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए प्रयासरत रहती है। इस अवसर पर कपिल मित्तल, अशोक गर्ग, संजीव गर्ग, मुनीष मित्तल, जंगबहादुर सिगला, योगेश गर्ग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।