बुनियाद कार्यक्रम के 2022-24 बैच का आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
शिक्षा निदेशालय ने बुनियाद कार्यक्रम के तहत बैच 2022-24 में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) की फ्री आनलाइन कोचिग लेने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। विद्यार्थी छह से 18 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।

- छह से 18 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी
- जिलेभर के 116 स्कूलों से चयनित किए जाएंगे विद्यार्थी
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा निदेशालय ने बुनियाद कार्यक्रम के तहत बैच 2022-24 में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) की फ्री आनलाइन कोचिग लेने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। विद्यार्थी छह से 18 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला नोडल अधिकारी एवं जिला गणित विशेषज्ञ शिवचरण गुप्ता ने बताया कि निदेशालय ने बुनियाद कार्यक्रम के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी करने के साथ-साथ आठवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शर्त हटा दी है। इससे सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बुनियाद कार्यक्रम में आठवीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास करने वाले और वर्तमान में सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
सुपर-100 की तर्ज पर लाया कार्यक्रम
डीएमस शिवचरण गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग सुपर-100 की तर्ज पर बुनियाद कार्यक्रम लेकर आया है। सुपर-100 में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) व राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की आफलाइन फ्री कोचिग प्रदेशभर के चार सेंटरों पर दी जा रही है। लेकिन बुनियाद कार्यक्रम के तहत अपने जिले में ही नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पूरी तरह से आनलाइन फ्री कोचिग दी जाएगी।
जिला में दो स्कूलों में बनाए सेंटर
जिले में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद में बुनियाद का सेंटर बनाया गया है। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 40-40 के तीन बैच बनाकर सप्ताह में दो दिन फ्री कोचिग दी जाएगी। इसमें एनटीएसई के साथ-साथ अन्य छात्रवृति परीक्षाओं की भी फ्री कोचिग दी जाएगी। जिसमें लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को फ्री कोचिग दी जा सकें। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को पिछले पढ़ाए गए विषय से संबंधित शंकाओं को भी दूर कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।