23 विद्यार्थियों को एचसीएल ने दिया आफर लेटर
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एचसीएल टेक्नोलाजी में काम करने के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के 23 विद्यार्थियों को आफर लेटर सौंपा है ...और पढ़ें

- पंचकूला में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री ने बांटे पत्र जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एचसीएल टेक्नोलाजी में काम करने के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के 23 विद्यार्थियों को आफर लेटर सौंपा है। चयनित विद्यार्थियों को यह आफर लेटर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल की ओर से पंचकूला में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से जिला भर के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। यह नियुक्तियां एचसीएल के अर्ली कैरिअर प्रोग्राम टेकबी के तहत की गई हैं। इस कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक विनोद कौशिक ने भाग लिया।
समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक विनोद कौशिक ने बताया कि एचसीएल की ओर से प्रदेशभर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें 263 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन्हीं में 23 विद्यार्थी कुरुक्षेत्र जिले से चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में गणित विषय वाले विद्यार्थी ही इस परीक्षा में बैठे थे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कंपनी की ओर से साक्षात्कार के आधार पर इन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें 18 से 21 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने जिला में तीन इन्क्यूबेशन सेंटरों का भी आनलाइन उद्घाटन किया है। इनमें आटोमोबाइल विषय का केंद्र खरींडवा, ब्यूटी एंड वेलनेस केंद्र मथाना और आईटी विषय का राजकीय विद्यालय दूधला मोरथला शामिल है। सभी सुविधाओं व उपकरणों से लैस इन केंद्रों में विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीपीसी विनोद कौशिक ने चयनित विद्यार्थियों, उनके शिक्षको व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व जाब मेला में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एपीसी संजय कौशिक, टेक्निकल को-आर्डिनेटर रीना रानी व अलका मेहता के प्रयासों की सराहना की है। इन विद्यार्थियों का चयन
चयनित विद्यार्थियों में दीपशिखा, मान्शी, सतनाम सिंह, वंशिका सैनी, टीनू, केशव, अमनदीप, शुभम चौहान, आंचल, पिकी, गौरव, शिवाली, जस्सी, साहिल, कोमलप्रीत कौर, अंजलि देवी, सिमरन, विक्रमजीत, राजकुमार, शुभकर्मण दीप, शिव कुमार, सुमित सैनी व दिव्या शमिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।