Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक को सौंपा नंबरदार एसोसिएशन ने मांग पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 11:23 PM (IST)

    लाडवा नंबरदार एसोसिएशन की विशेष बैठक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान जंगशेर बन ने की।

    Hero Image
    पूर्व विधायक को सौंपा नंबरदार एसोसिएशन ने मांग पत्र

    संवाद सहयोगी, लाडवा : लाडवा नंबरदार एसोसिएशन की विशेष बैठक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान जंगशेर बन ने की। बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा.पवन सैनी मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ विश्राम गृह में डा. पवन सैनी द्वारा पौधा रोपण करके किया गया। एसोसिएशन ने पूर्व विधायक डा. पवन सैनी को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिसमें नंबरदारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, लाडवा तहसील में नंबरदारों की बैठने की व्यवस्था करने व सरबरा नंबरदार नियुक्त करने बारे मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास साथ लेकर कार्य कर रही है। नंबरदारों के हितों के लिए भी सरकार ठोस कदम उठा रही है। नंबरदार सरकार व जनता की बीच की कड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि नंबरदार एसोसिएशन भी सदैव सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाज हित के लिए कार्य करती है। अब पर्यावरण बचाव के लिए उन्होंने जो पौधा रोपण करने का अभियान छेड़ा है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने सभी नंबरदारों से अपने-अपने गांव में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील भी की। डा. पवन सैनी को एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत सिंह चीमा, जिला प्रधान रणदीप गूढ़ा व ब्लाक प्रधान जंगशेर बन ने शाल उड़ाकर सम्मानित किया।

    एसोसिएशन ने लाडवा की नव निर्वाचित नपा प्रधान साक्षी खुराना के जेठ राजू खुराना व पार्षद मधू सैनी के पति अरुण सैनी को उनकी जीत पर बधाई दी तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर नंबरदार सुभाष चंद लाठी धनौरा, राजीव, संजीव, जय नारायण, लाल चंद, ऋषि पाल, विक्की मेहरा, प्रदीप निवारसी, जयपाल सुल्तानपुर, निर्मल भालड़ी, महाबीर राणा, गुरमेज बनी मौजूद थे।