भीख व नशा मुक्त प्रदेश बनाने की योजना करेगा तैयार परिषद् : अत्री
कुरुक्षेत्र हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को भीख व नशा मुक्त बनाने के लिए बाल कल्याण परिषद की तरफ से योजना तैयार की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को भीख व नशा मुक्त बनाने के लिए बाल कल्याण परिषद की तरफ से योजना तैयार की जा रही है। इस योजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। वहीं प्रदेश से बाल मजदूरी समाप्त करने के लिए योजना तैयार की गई है। मानद महासचिव प्रवीण अत्री शुक्रवार को देर सायं बाल भवन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार पिछले तीन माह से बाल कल्याण परिषद एक्टिव मोड में काम कर रही है। कोरोना काल के बावजूद परिषद ने 17 मई से छह जून तक ग्रीष्मकालीन शिविरों के साथ साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान आन प्रणाली से 36 प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया और इन गतिविधियों के साथ लाखों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में हरियाणा को बाल मजदूरी, नशा व भीख से मुक्ति दिलाने के लिए योजना तैयार की है। इस योजना का सारा खाका तैयार किया गया है और शीघ्र ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस के साथ ही कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 12 से 15 अगस्त तक एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह व प्रदीप मलिक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।