Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 'अब फोन नहीं सीधा मौत दी जाएगी'..., काला राणा गैंग ने ली शराब ठेकेदार की हत्या की जिम्मेदारी

    कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या की जिम्मेदारी काला राणा गैंग ने ली है। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की बात कही गई है पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने सात टीमें बनाकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के शरीर पर गोलियों के 11 निशान मिले थे।

    By Satvinder Singh Girn Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    काला राणा गैंग ने ली शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या की जिम्मेदारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। शाहाबाद में शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या की जिम्मेदारी काला राणा गैंग ने ली है। इंटरनेट मीडिया पर नोनी राणा नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा - जो हमारे खिलाफ चलेगा, उसका यही हाल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल में शांतनु के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें गठित की हैं।

    पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस एक टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, जबकि अन्य टीमें आरोपितों की तलाश में आसपास के राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।

    ठेकेदार शांतनु पिछले कई वर्षों से शाहाबाद और आसपास के एरिया में शराब के ठेके लेता आ रहा था। हाल ही में उसने शाहाबाद में 10 जोन के 20 ठेके लिए थे, जिनका करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व बनता है। जानकारों का कहना कि झज्जर के मातन निवासी शराब ठेकेदार शांतनु का प्रदेश के 11 जिलों में शराब का कारोबार है। इस वर्ष उसने करीब 1250 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को देना था।

    शांतनु के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

    शांतनु के ड्राइवर झज्जर के गांव मातन निवासी प्रिंस ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शाहाबाद में शांतनु शराब के ठेकेदार के साथ करीब एक महीने से काम कर रहा था। शांतनु उसी के गांव का रहने वाला है। वह टाटा हैरियर गाड़ी का ड्राइवर है।

    शुक्रवार को वह शाहाबाद ठेका एरिया का इंचार्ज अनिकेत अपने बराड़ा चौक पर स्थित ठेका आफिस से करीब 7:40 बजे मालिक शांतनु के साथ साहा चौक शाहाबाद की तरफ चले थे। शांतनु अगली सीट पर बैठा था और अनिकेत पिछली सीट पर बैठा था।

    जब वे मीना मार्केट शाहाबाद पर पहुंचे तो शांतनु ने उससे गाड़ी रोकने के लिए बोला और वह अकेले ही सिगरेट लेने के लिए मीना मार्केट के खोखे की तरफ जा ही रहा था कि पीछे से दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक युवक ने उसके मालिक शांतनु पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

    जब उसने उनको गोलियां चलाते देखा तो अपनी गाड़ी की टक्कर उनको मारी और वह दोनों आरोपित अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर मौके से चोटिल हालत में भाग गए। इसके बाद वे अपने मालिक शांतनु को गंभीर हालात में अपनी गाड़ी में लेकर आदेश अस्पताल मोहड़ी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    उसके मालिक शांतनु पर गोलियां चलाकर मारने वाले दोनों मोटरसाइकिल सवार लड़कों को सामने आने पर वह पहचान सकता है।

    डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

    शराब ठेकेदार झज्जर के गांव मातन निवासी शांतनु का शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल में डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस की मौजूदगी में फोरेंसिक एक्सपर्ट डा. नरेश, फोरेंसिक एक्सपर्ट डा. गौरव व आरएमओ डा. बलराज के पैनल से शांतनु के शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों के हवाले कर दिया।

    इससे पहले शव का एक्स-रे कराया गया ताकि पता चल सके गोलियां कहां-कहां लगी हैं। चिकित्सकों के पैनल का कहना है कि शांतनु के शरीर पर गोलियों के 11 निशान मिले हैं। शरीर के अंदर से पांच से छह छर्रे मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है।

    काला राणा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

    शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या की जिम्मेदारी काला राणा गैंग ने ली है। इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा है - जय बजरंग बली राम राम सभी भाइयों को मैं नोनी राणा जो शांतनु ठेकेदार का शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में मर्डर हुआ है इसकी जिम्मेवारी मैं लेता हूं यो हमारे खिलाफ चल रहा था जो और कोई भी हमारे खिलाफ चलेगा उसका यही अंजाम होगा और हां अब किसी को भी फोन करके सूचित नहीं किया जाएगा सीधा मौत दी जाएगी।

    - काला राणा ग्रुप, लारेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र मान (गोगी ग्रुप) राजन जाट शाहाबाद, नोनी राणा

    बताया जा रहा है कि शांतनु के स्वजनों ने एक आडियो क्लिप पुलिस को सौंपा है। खुद को भानु राणा बता रहा युवक कह रहा है कि जिस दिन तूने पर्चे करा दिए, उसी दिन तुझे मार देंगे। बेशक सिक्योरिटी ले ले। हमने सभी सिक्योरिटी वाले लोगों को ही मारा है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में किसी गैंग का हाथ नहीं मान रही है।

    शांतनु मर्डर मामले में आरोपितों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

    पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या के मामले में पुलिस ने सात टीमें गठित की हैं। पुलिस की सीन आफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है और साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपित अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर नेशनल हाईवे की दूसरी तरफ भागे।

    पुलिस अधीक्षक ने जिला और साथ लगते जिलों में तुरंत नाकाबंदी करके आरोपितों की तलाश करने के आदेश दिए हैं। पुलिस की अपराध शाखा-एक व दो सहित कई टीमों का गठन करके सर्च अभियान चलाने तथा आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के आदेश दिए हैं।

    शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों के हवाले किया गया। पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं। साथ लगते जिला की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।