Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नमो युवा रन' दौड़ में छाए हरियाणा के युवक, कुरुक्षेत्र के रवि ने पहला, करनाल के मोहित ने पाया दूसरा स्थान

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित नमो युवा रन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। रवि कुमार ने पहला और मोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सांसद नवीन जिंदल ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में भी कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    नमो युवा रन में छाए हरियाणा के युवा

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के तत्वावधान में कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित नमो युवा रन में हजारों प्रतिभागियों का जोश और उत्साह देखने को मिला। इस युवा रन में युवाओं के साथ-साथ बेटियां, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी द्रोणाचार्य स्टेडियम से लेकर जिंदल चौक और वापस स्टेडियम तक लगभग पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद नवीन जिंदल ने भी स्वयं नमो युवा रन में पांच किलोमीटर दौड़ को पूरा किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द्रोणाचार्य स्टेडियम के परिसर में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग एवं प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित नमो युवा रन को रवाना किया था। 

    नमो युवा रन में कुरुक्षेत्र के रवि कुमार ने पहला, करनाल के मोहित ने दूसरा और कुरुक्षेत्र के बलजिंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में रवि कुमार, मोहित, बलजिंद्र सिंह, जतिन, गुरजंट, परगट, अनिकेत, राहुल, रोहित, पवन, सुनील, यश, शिवम, साहिल, गौरव, मोहित, बलबीर, कपिल, सावन, शिवम, अंशू, मनदीप, मनीश, निखिल, दिवांशू, माखन, कालू, अश्विन, लविश, सुरमेर, हरि शर्मा, श्रीशांत, अजय, अभिषेक अव्वल रहे।

    वहीं महिला वर्ग में अंजली देवी, अनू देवी, सलोनी, काजल, तनवी, आसूर्या, माफी, अर्पिता, पल्लवी, तानिया, जविश, वंशिका, देविका, रितिका, मानसी, पलक, वंशिका मलान, अंजली, प्रियंका, आदीति, नव्या, अनन्या, आंचल, कफी, राधिका, श्रेया, मन्नत, खुशी, रिया, पिहू, अस्मित, रिजा, कुमकुम, राधिका, तन्नू, तनवी भट्टी अव्वल रही।

    सांसद नवीन जिंदल और पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

    इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी योगेश बैरागी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल सुधा, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन, समाजसेवी प्रदीप झांब, प्रधानाचार्य जगमोहन व प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।