Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने मोहन नगर में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 06:33 PM (IST)

    विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को मोहन नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जन स्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल से लेकर गैस गौदाम और हनुमान मंदिर से लेकर सिरसला रोड वशिष्ठ कालोनी तक बनाई जाने वाली इस सड़क पर 52 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    विधायक ने मोहन नगर में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

    फोटो संख्या : 16

    -सड़कों के निर्माण पर खर्च होगा 52.50 लाख रुपये का बजट जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को मोहन नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जन स्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल से लेकर गैस गौदाम और हनुमान मंदिर से लेकर सिरसला रोड वशिष्ठ कालोनी तक बनाई जाने वाली इस सड़क पर 52 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की एक-एक सड़क और गली के निर्माण कार्य का अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के तहत पिपली से थर्ड गेट रोड निर्माण कार्य को शुरू किया जा चुका है और उमरी से पावर ग्रीड कालोनी तक सड़क निर्माण कार्य को आगामी कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। सड़क बनने से लोगों को गड्ढों से राहत मिलेगी और लोगों के आवागमन की परेशानी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को लेकर कुछ विपक्षी पार्टियां बिना बजह मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही थी। इन सड़कों के निर्माण को शुरू करवाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। केवल कोरोना महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के कारण इन सड़कों के निर्माण कार्य में कुछ देरी हुई है। लेकिन अब तमाम दिक्कतों को दूर दिया गया है और सरकार की तरफ से सड़कों के लिए करोड़ों रुपये का फंड भी उपलब्ध कराया है।

    लोगों की परेशानियों से अवगत

    उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की सभी परेशानियों के बारे में वे जानते हैं और लोगों की तमाम परेशानियों को धीरे धीरे दूर करने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर पूर्व पार्षद राधेश्याम वधवा, मेघराज, मनोहर लाल खुंगर, अनिल मदान, टीआर वर्मा, कोमल बाबा, हर भगवान, डी खन्ना, प्रगट सिंह, प्रकाश, डा. राणा, कृष्ण कुमार, रामकुमार रंबा, अश्विनी अरोड़ा, वीरेंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।