Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के आभाव में किसी कोरोना मरीज की जान नहीं जाए : सुभाष सुधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 07:22 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कोविड-19 के दौरान किए गए प्रबंधों की फीडबैक चिकित्सकों से ली।

    Hero Image
    इलाज के आभाव में किसी कोरोना मरीज की जान नहीं जाए : सुभाष सुधा

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कोविड-19 के दौरान किए गए प्रबंधों की फीडबैक चिकित्सकों से ली। विधायक ने साफ किया कि इलाज के अभाव में किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए। अधिकारी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों का व्यापक प्रबंध रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में कोविड-19 के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से ग्रस्त लोगों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जा रहा है। इस प्रकार के मामले बढ़ने से वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दवाइयों, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन का स्टॉक अप टू डेट रखें।

    उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर पूरी तरह फोकस रखा जाएगा। सीएमओ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रोजाना बैठक लेकर प्रबंधों की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। कोरोना से संबंधित दवाइयों व इंजेक्शन की कमी नहीं होनी चाहिए और पारदर्शी प्रणाली से वितरण होना चाहिए। इस मौके पर जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, एमएस डा. लज्जा राम व डीआइओ अनुपमा भारल मौजूद रही।

    अस्पतालों का करें निरीक्षण

    उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे, ताकि कोरोना के संक्रमित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का सही आंकलन किया जा सके और खामियों को समय पर दूर किया जा सके। कोविड-19 के मरीजों को आक्सीजन, रेमेडसिविर इंजेक्शन व अन्य दवाइयों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारी इसके साथ दवाइयों की कालाबाजारी पर नजर रखें। इस तरह की किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएं।

    धैर्य व नियमों से पा सकते हैं जीत

    विधायक ने कहा कि इस समय पूरे देश पर कोरोना का संकट है। संकट की इस घड़ी में सभी को धैर्य रखना होगा। लोगों को गाइडलाइन की पालना करनी होगी। वे ऐसा कर कोरोना को हरा सकते हैं। लोगों को एक बार फिर से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अपनी कमर कसनी होगी। संक्रमित लोगों की सहायता और समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात काम किया जाएगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नप अधिकारी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन और कचरा उठान कार्य सुचारु रूप से करवाएं।