Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा के पटल पर विधायक सुभाष सुधा ने रखी बाहरी रिग रोड की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 09:50 AM (IST)

    थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने बृहस्पतिवार को बजट सत्र के दौरान गांव ज्योतिसर से जीटी रोड तक बाईपास (बाहरी रिग रोड) का सवाल रखा।

    Hero Image
    विधानसभा के पटल पर विधायक सुभाष सुधा ने रखी बाहरी रिग रोड की मांग

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने बृहस्पतिवार को बजट सत्र के दौरान गांव ज्योतिसर से जीटी रोड तक बाईपास (बाहरी रिग रोड) का सवाल रखा। उन्होंने पूछा कि क्या कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव है तो इसका निर्माण कब तक किया जाएगा? उन्होंने कहा कि शहर की सिर्फ एक ही मुख्य सड़क है, जो शहर के बिल्कुल बीच से होकर गुजरती है। इस सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है और आपातकालीन स्थिति में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में वीवीआइपी व वीआइपी का बार-बार आगमन होता रहता है, शहर में भारी वाहनों का भी आवागमन रहता है, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, आयुष विश्वविद्यालय, ब्रहमसरोवर पर सूर्यग्रहण मेला, गीता महोत्सव जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों का काफी संख्या में आवागमन होता है। इसलिए पीएस प्रयोग के लिए शहर में बाईपास बनाना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण के लिए जिस जमीन की जरूरत है। उसमें 70 फीसद जमीन पंचायती है। इसकी कुल लंबाई 16 किलोमीटर की है, किसी प्रकार की हाइटेंशन बिजली की तारें नहीं है, किसी प्रकार की कोई भी विवादित भूमि नहीं है। इसलिए शहर को बाईपास की बहुत ज्यादा जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें