Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुभाष सुधा ने दी जिलावासियों को नव वर्ष की बधाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Dec 2017 02:06 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र : थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने जिलावासियों को नववर्ष के आगमन पर हार्दिक बधाई द

    Hero Image
    विधायक सुभाष सुधा ने दी जिलावासियों को नव वर्ष की बधाई

    कुरुक्षेत्र : थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने जिलावासियों को नववर्ष के आगमन पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि नया वर्ष समाज के हर वर्ग के लिए सुखमय और फलदायी हो। यह वर्ष सभी के लिए विकास और बुलंदियों का नया सवेरा लेकर आए। सभी के परिवारों में सुख-शांति का वास हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विकास और उत्थान के अनेक कार्य किए है। नए वर्ष में सभी को ऐसा सकंल्प लेकर कार्य करने की जरूरत है। जिससे समाज,देश और प्रदेश का चहुमुखी विकास हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने प्रशासन की ओर से जिलावासियों को नववर्ष की बधाई

    कुरुक्षेत्र : उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने जिला वासियों को प्रशासन की तरफ से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और सभी के परिवारों में सुख की नई सौगात आए। जिला प्रशासन ने समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के तहत कार्य किए है। नए वर्ष में विकास और प्रगति के कार्य में जनता के सहयोग से तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे विकास के हर क्षेत्र में नए अध्यायों का सूत्रपात करने के लिए प्रशासन का हमेशा की तरह सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे जिले के लोगों को नववर्ष के आगमन पर मंगलमय शुभकामनाएं देती हूं कि यह वर्ष सभी के लिए सुख का सवेरा लेकर आए।

    गुरपाल सैनी को दी सेवानिवृति पर विदाई पार्टी

    फोटो संख्या : 15

    कुरुक्षेत्र : लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में स्टॉफ ने लिपिक के पद से रिटायर हुए गुरुपाल सैनी को विदाई पार्टी दी। डीआईपीआरओ धर्मवीर ¨सह ने गुरुपाल सैनी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुरुक्षेत्र, करनाल के साथ अन्य जिलों में भी अपनी सेवाएं दी है। गुरुपाल सैनी का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। गुरुपाल सैनी की कार्यशैली से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर गुरुपाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लेखाकार अश्वनी कुमार,आईसीए विष्णु दत्त शर्मा, राज ¨सह, डीआई गुलाब ¨सह, विजय कुमार, संजीव कुमार, विक्रम सैनी, रमेश कुमार, राजकुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, कृष्णा देवी, वजीर ¨सह, लखबीर ¨सह मौजूद थे।