विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं, क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के दिए आदेश
कुरुक्षेत्र विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को न्यू कालोनी पटेलनगर में लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों की शिकायत पर बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे का मौका देखा। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को खंभा तुरंत बदलने के आदेश दिए।

फोटो-20
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को न्यू कालोनी पटेलनगर में लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों की शिकायत पर बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे का मौका देखा। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को खंभा तुरंत बदलने के आदेश दिए। इसके साथ बाकी अधिकारियों को भी लोगों की समस्याओं का प्रमुखता के साथ समाधान करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि थानेसर के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। विधायक पटेल नगर में कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त एक बिजली के खंभे का मौका मुआयना करने पहुंचे थे। लोगों ने बताया कि बिजली निगम की अनदेखी से कभी कोई भी हादसा हो सकता है। निगम अधिकारी शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं कर रहे हैं। विधायक ने निगम के अधिकारियों को खंभा बदलने के लिए फोन पर तुरंत आदेश दिए।
गलियों की समस्याओं का समाधान निकालें
उन्होंने न्यू कालोनी पटेलनगर के लोगों की गलियों की समस्याओं का अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। कोरोना के कठिन समय में भी प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत कार्य कर रही है। सरकार आमजन, व्यापारी, दुकानदार, कर्मचारी, किसान सभी की मांगों व जरूरतों को देखते हुए योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। हर किसी की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कृष्णलाल अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, चरणजीत मक्कड़, श्याम जुनेजा, संदीप सहगल, दीपक जुनेजा, बब्बू काठपाल, सतीश जुनेजा, अमित मलिक, दीपक बठला, राजू बठला, आशु मेहंदीरत्ता, राजेश, बलदेव बब्बर, नवीन कुमार एमई, वैभव गर्ग, टोनी सिगला, जितेन्द्र अग्रवाल, आशु जुनेजा, विकास अग्रवाल, व अरुण अरोड़ा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।