कुरुक्षेत्र में 11वीं के युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदा लगा दी जान, मानसिक रूप से था परेशान
शाहाबाद के रावा गांव में 11वीं कक्षा के एक छात्र हर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की माँ ने बताया कि हर्ष कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। घटना के समय वह घर पर अकेला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है।

संवाद सहयोगी, , शाहाबाद : गांव रावा के एक 11वीं कक्षा के छात्र ने संदिग्ध परिस्थिति में घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक हर्ष परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के समय उसकी माता शाहाबाद में अपने काम पर गई थीं।
पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर कार्रवाई की है। हर्ष रावा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मां रोमा देवी ने बताया कि उसका बेटा हर्ष कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। घटना के समय वह घर पर अकेला था।
थाना शाहाबाद पुलिस ने मां के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।