Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने इमिग्रेशन सेंटर पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मचारी और युवा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:22 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना में सेंटर का शीशा टूट गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे लोगों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    इमिग्रेशन सेंटर पर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी में शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने नए बस अड्डे के सामने 3सी चैतन्य इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां बरसाई। बदमाशों ने सेंटर के सामने गेट पर लगे शीशे पर चार राउंड फायर किए। गोली लगने से शीशा चकनाचूर होकर ढह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली चलने की आवाज सुनकर सेंटर में हड़कंप मच गया। सेंटर में रिसेप्शन पर बैठे प्रबंधक और अन्य बाल-बाल बचे। वारदात को अंजाम देकर आरोपित अपनी बगैर नंबर लिखी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

    गाेली चलने की वारदात से आस-पास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार, स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला के साथ अपराध अन्वेषण शाखा एक और अपराध अन्वेषण शाखा दो की टीम मौके पर पहुंची।

    एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घटनास्थल से 32 बोर के चार खोल बरामद किए हैं। सेंटर के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मनगरी में लगातार बढ़ती जा रही गोली चलाने की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

    बताया जा रहा है कि दोपहर 1:45 बजे बगैर नंबर की मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश सेंटर के बाहर पहुंचे। सेंटर के बाहर पहुंचे दोनों नकाबपाेश बदमाशों ने सेंटर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां सेंटर के फ्रंट शीशे और दरवाजे पर लगी। इससे दरवाजे पर लगा कांच धमाके के साथ चकनाचूर हो कर नीचे ढह गया। अचानक हुए हादसे के बाद सेंटर में सामने रिसेप्शन काउंटर पर खड़ा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचे।

    आइलेट्स सेंटर पर बदमाशों ने चलाई थी गोलियां

    गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2022 में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लाडवा में भी चैतन्य आइलेट्स सेंटर पर गोेलियां चलाई थी। बदमाश 12 राउंड गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद कुरुक्षेत्र में सेक्टर 10 में भी एक आइलेट्स सेंटर और शाहाबाद में एक आइलेट्स सेंटर पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थी।

    आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस

    पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा की दोनों टीम के साथ-साथ एसटीएफ अंबाला ने भी जांच शुरू कर दी है। वारदात के तुरंत बाद जिला भर में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।