Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: डिजिटल अरेस्ट कर 79 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, कंबोडिया से जुड़े तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:45 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में साइबर क्राइम टीम ने सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 79 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपी के फ्लैट से अवैध ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana News: डिजिटल अरेस्ट कर 79 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र की टीम ने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट करके 79 लाख रुपये की बड़ी ठगी करने के शातिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस ठगी के तार विदेश में कंबोडिया में बैठे शातिर ठगों तक भी जुड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम को आरोपित उत्तराखंड के जिला देहरादून के दीपनगर निवासी अनिकांत भट के फ्लैट से अवैध रूप से बनाई मिनी एक्सचेंज और 278 मोबाइल सिम का बड़ा जखीरा मिला है। इसके साथ ही छह मोबाइल फोन, एक लैपटाप, छह सिम बाक्स, एक कैमरा, दो वाइ-फाइ बाक्स, एक पासपोर्ट और एक पर्स बरामद किया है। इसी अवैध मिनी एक्सचेंज से आरोपित विदेश में कंबोडिया में बैठे शातिर ठगों की ओर से की जा रही विदेशी काल को लोकल बनाकर आगे भेजता था।

    इस बड़ी डिजिटल ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सेक्टर दो निवासी बालकृष्ण को डिजिटल अरेस्ट करके करीब 79 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित का संबंध कंबोडिया में बैठे साइबर ठगों से है।

    आरोपित साइबर ठगी के लिए कंबोडिया से प्रशिक्षण लेकर आया था। वह देहरादून में सिम बाक्स की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपित के घर में लगे सीसी टीवी कैमरे से कंबोडिया में बैठे साइबर ठग उस पर नजर रखते थे। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने गहराई से जांच करते हुए आरोपित को ट्रेस कर उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है।

    कंबोडिया से अवैध तरीके से मंगवाए सिम बाक्स

    सिम बाक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बाक्स आम आदमी की पहुंच से बाहर है और विदेश से ही यह अवैध तरीके से मंगवाए गए हैं। एक सिम बाक्स में कुल 256 सिम आती हैं। इस बाक्स का इस्तेमाल करके विदेश में बैठे साइबर ठग जब भारत में बैठे व्यक्ति को काल करते हैं तो सुनने वाले को यही लगता है कि किसी भारतीय नंबर से काल आई है।