Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: योग दिवस पर 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने का है लक्ष्य

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:10 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका उद्देश्य गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना है। आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने बताया कि हरियाणा ने योग सीखा कर योग गुरु का दर्जा प्राप्त किया है। कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है जिसके लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं। यह कार्यक्रम सार्वजनिक है जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

    Hero Image
    योग दिवस पर 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र।अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में 21 जून को राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें अनुशासन व प्रोटोकाल के साथ योग कर गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना है। इस रिकॉर्ड को बनाने में सभी को अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बात आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने सोमवार को लघु सचिवालय में योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों की बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा वालों ने पूरी दुनिया को योग सीखा कर ही योग गुरु का दर्जा हासिल किया है। 21 जून को योग करने के लिए अब तक प्रदेश के 10 लाख लोगों ने आनलाइन माध्यमों से पंजीकरण किया है।

    कोई भी व्यक्ति तीन तरह से पंजीकरण करवा सकता है। इनमें मोबाइल नंबर 9501131800 पर मिस काल करके, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट इंटरनेशनल योग डे एचआरवाई डाट इन पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर और विभाग द्वारा तैयार किए बार कोड को स्कैन करके पंजीकरण करवा सकते हैं। आयुष विभाग महानिदेशक ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रशासनिक न होकर सार्वजनिक कार्यक्रम है। इसमें मुख्यमंत्री स्वयं भी संवेदनाओं से जनभागीदारी के लिए लगे हैं।