Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा कुरुक्षेत्र, बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेके व मकान पर की फायरिंग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:42 PM (IST)

    रविवार देर रात CM के निर्वाचन क्षेत्र लाडवा में अज्ञात बदमाशों ने शराब के ठेके और एक घर पर फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    सीएम के हलका लाडवा में शराब ठेके पर फायरिंग कर बदमाश हुए फरार। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, लाडवा। सीएम का हलका लाडवा रविवार देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने लाडवा बस अड्डा के सामने शराब के ठेके पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाशों ने लाडवा के वार्ड नंबर 12 में पालिका बाजार के पीछे वाली गली में भी एक घर पर फायरिंग की। शराब के ठेके पर हुई गोलीबारी में ठेके के काउंटर व रैक में रखी शराब की बोतलों पर जाकर गोलियां लगी। गनीमत यह रही कि उस समय ठेके पर मौजूद सेल्समैन बाथरूम गया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही लाडवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और नगर के चारों तरफ नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश में जुट गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल, एएसपी प्रतीक गहलोत, डीएसपी रणधीर सिंह, लाडवा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जगदीश चंद व जांच अधिकारी एएसआइ सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इनके अलावा सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, सीआईए-2 इंचार्ज मोहन लाल भी मौके पर पहुंचे। सीन आफ क्राइम की टीम व जांच अधिकारी ने मौके से साक्ष्य जुटाए। थाना लाडवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

    मुख्यमंत्री का हलका भी सुरक्षित नहीं

    मुख्यमंत्री का हलका लाडवा भी अब सुरक्षित नहीं रहा। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस की चारों तरफ नाकाबंदी के बावजूद भी बदमाशों ने न केवल लाडवा बस अड्डे के पास गोलियों की बौछार की, बल्कि बचकर निकल भी गए। बताया जा रहा है कि उस समय लाडवा के डीएसपी रणधीर सिंह सहित लाडवा थाना अध्यक्ष जगदीश चंद, ड्यूटी अफसर सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस की पीसीआर व डायल 112 की दोनों गाड़ियां नगर में गश्त कर रही थी। इसके बावजूद भी नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

    पुलिस प्रशासन के अनुसार लाडवा में आठ लोगों को पुलिस कर्मी देकर सुरक्षा मुहैया करवाई हुई है, जिसमें शराब के ठेकेदार सहित आइलेट्स सेंटरों के मालिक व एक-दो अन्य व्यापारी भी हैं, जिन्हें या तो धमकी मिली है या जिनके प्रतिष्ठानों पर फायरिंग हुई है। यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जब यहां के लोग अपना व्यापार बंद करके दूसरे प्रदेशों में जाकर व्यापार करने को मजबूर होंगे। सीएम सिटी क्राइम सीटी बनती जा रही है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ठेके पर मौजूद सेल्समैन रमेश चंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान ठेके से चार खाेल और वार्ड नंबर 12 में पालिका बाजार के पीछे कह गली से एक रौंद मिला है। - निरीक्षक जगदीश चंद, लाडवा थाना अध्यक्ष