Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरक्षेत्र में ऑनलाइन बर्गर खरीदने पर लगा लाखों रुपये का चूना, साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार; पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 04:48 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को ऑनलाइन डिलीवरी ऐप से बर्गर ऑर्डर करना महंगा पड़ा। बर्गर खराब निकलने पर गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढना भारी पड़ा क्योंकि साइबर ठगों ने उनसे बात करके उनके तीन बैंक खातों से दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित के बेटे ने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ऑनलाइन मंगवाया बर्गर निकला खराब शिकायत करने पर लगा 2 लाख का फटका

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। ऑनलाइन डिलिवरी एप से मंगवाया 100 रुपये से भी कम का बर्गर एक उपभोक्ता को दो लाख रुपये से भी ज्यादा में पड़ा। दरअसल खराब बर्गर की शिकायत करने पर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को करीब दो लाख रुपये का फटका लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेकर काल करना उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। साइबर ठगों ने उनके तीन बैंक खातों से कुल दो लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित के बेटे ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सेक्टर सात निवासी मोहन नागपाल ने बताया कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने 19 सितंबर को एक आनलाइन डिलिवरी एप से बर्गर ऑर्डर किया था। उन्होंने डिलीवरी ब्वाय को पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की थी। जब उन्होंने बर्गर चखा तो वह खराब निकला। शिकायत करने के लिए उन्होंने एप में टोल-फ्री नंबर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वहां से उन्हें नंबर नहीं मिल सका।

    इसके बाद उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और जो नंबर सामने आया, उस पर कॉल की। कॉल पर दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को डिलिवरी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए रिफंड का आश्वासन दिया। उसने मोहन नागपाल से फोन पर कुछ नंबर दबवाए और बैलेंस चेक करने को कहा। जैसे ही उन्होंने पिन डाला, उनके तीनों खातों से 95 हजार, 95 हजार व पांच हजार और 19 हजार रुपये कट गए।

    तीनों अकाउंट में एक ही पिन होने का ठगों ने फायदा उठा लिया। शक होने पर मोहन ने तुरंत मोबाइल बंद किया और बेटे की मदद से साइबर हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।