Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर गोली चलाने वाले बदमाश और पुलिस में मुठभेड़, दो लोग घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र में 3सी चैतन्य इमिग्रेशन सेंटर पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को एसटीएफ करनाल और अंबाला की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए। घायल बदमाश राजीव और राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल बरामद की हैं। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग की थी।

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर गोली चलाने वाले बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ (File Photo)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। शहर के नए बस अड्डे के सामने 3सी चैतन्य इमिग्रेशन सेंटर पर 12 सितंबर दोपहर को गोली चलाने वाले दो बदमाशों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करनाल और अंबाला की टीम ने वीरवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुठभेड़ में बदमाशों की टांग में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश जिला कैथल के गांव पीडल निवासी (19) राजीव और (19) राहुल को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    गांव प्रतापगढ़ के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 10 से 15 राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग में बदमाश राजीव की टांग में दो और दूसरे आरोपित राहुल की टांग में एक गोली लगी है। बदमाशों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    बता दें कि 12 सितंबर की दोपहर को बिना नंबर की बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों से 3सी चैतन्य इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां बरसाई थी।

    इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे। गोलियां सेंटर के फ्रंट शीशे और दरवाजे पर लगी थी। इससे दरवाजे पर लगा कांच धमाके के साथ चकनाचूर हो गया था। इस फायरिंग में सेंटर पर मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बचे थे।

    पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चलाई गोली: एसटीएफ

    अंबाला के डीएसपी अमन ने बताया कि पुलिस टीम उसी दिन से इन बदमाशों में तलाश में जुटी थी। आज टीम ने गांव प्रतापगढ़ के पास इन संदिग्ध बदमाशों को देखा। इन्होंने पुलिस को देखते हुए फायरिंग की और वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांग में गोली लगी हैं।