Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra News: गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करवाने वाले दलाल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबोचा, नकदी बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 20 May 2023 01:06 PM (IST)

    Kurukshetra Newsपीएनडीटी टीम के सदस्य डा. गौरव ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह को सूचना मिली थी कि एक दलाल कुरुक्षेत्र में सक्रिय है। इसकी धरपकड़ के लिए एक टीम गठिक की गई। टीम गठित की। टीम एक डिकोये को दलाल के संपर्क में लाई।

    Hero Image
    गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करवाने वाले दलाल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबोचा

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करवाने के आरोप में शनिवार सुबह 10 बजे के करीब यमुनानगर जिले के रादौर से एक दलाल को पकड़ा है। आरोपित दलाल ने जांच करवाने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे थे। टीम ने आरोपित दलाल को काबू करके रादौर पुलिस सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में टीम ने उस अल्ट्रासाउंड केंद्र के रिकॉर्ड को भी कब्जे में लिया है जहां से आरोपित ने डिकोये का अल्ट्रासाउंड करवाया है। इस मामले में केंद्र संचालक ने पूरे सहयोग की बात कहते हुए अपनी सीसीटीवी की डीवीआर भी टीम को सौंप दी है। वहीं पुलिस इस मामले में अभी आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    टीम ने ऐसे बिछाया जाल

    पीएनडीटी टीम के सदस्य डा. गौरव ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह को सूचना मिली थी कि एक दलाल कुरुक्षेत्र में सक्रिय है। जिला सिविल सर्जन ने डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल के मार्गदर्शन में उन्हें, डा. रिषी, मनोज और राजीव की टीम गठित की। टीम एक डिकोये को दलाल के संपर्क में लाई। आरोपित दलाल ने उनसे एडवांस राशि मांगी, जिसके चलते उसके खाते में 11 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद उसने 15 मई को लाडवा में बुलाया लेकिन बिना जांच करवाए वापस भेज दिया। मगर डिकोये उसके संपर्क में रही।

    अल्ट्रासाउंड केंद्र लेकर पहुंचा दलाल

    इसके बाद उसने सुबह साढ़े सात बजे शनिवार को रादौर बस अड्डा पर बुलाया। बस अड्डा पर पहुंचने के बाद डिकोये को कुछ देर इंतजार करवाया और फिर सरकारी अस्पताल के नजदीक पहुंचने के लिए कहा। यहां दलाल डिकोये को एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गया। यहां उससे बाकी बचे 11 हजार रुपये मांगे। डिकोये ने 11 हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद उसकी जांच करवाई गई। इसके बाद बाहर आकर डिकोये से कहा कि गुड न्यूज है। इतना सुनते ही डिकोये ने इशारा कर दिया, जिसके बाद टीम ने आरोपित दलाल को पकड़ लिया।

    आरोपित के पास से 10 हजार बरामद

    आरोपित के कब्जे से 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जबकि आरोपित ने एक हजार रुपये की फीस अल्ट्रासाउंड केंद्र में कटवाई थी। आरोपित ने अपना नाम इंद्री निवासी गौरव बताया है। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र का रिकॉर्ड भी कब्जे में ले लिया है। डा. गौरव ने बताया कि इस मामले में अभी आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं मौके पर यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग से डा. पुनीत भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं।