Haryana News: कुरुक्षेत्र में फर्नीचर कारखाने में लगी आग, सारा सामान जलकर राख; लाखों का नुकसान
कुरुक्षेत्र के झांसा रोड पर एक फर्नीचर कारखाने और लकड़ी के गोदाम में सुबह 4 बजे आग लग गई। आग में लकड़ी फर्नीचर मशीनें एक मोटरसाइकिल और एक गाय जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। झांसा रोड स्थित एक फर्नीचर के कारखाने और लकड़ी के गोदाम में बुधवार सुबह करीब चार बजे आग लग गई। जानकारी के अनुसार गोदाम में रखी गई लकड़ी, तैयार किया गया फर्नीचर, मशीनें और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। गोदाम में बंधी एक गाय की भी इस हादसे में जलने से मौत हो गई।
झांसा रोड स्थित श्री कृष्ण फर्नीचर के कारखाने में आग लग गई और देखते ही देखते यह आग भीषण आग में तब्दील हो गई। आसपास रहने वाले लोगों में इससे अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने आग लगने की सूचना गांधी नगर निवासी दुकानदार जनार्दन को दी।
सूचना मिलते ही जनार्दन मौके पर पहुंचा और पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पा सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया या। बताया जा रहा है कि कारखाने और गोदाम में रखा सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।