Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं की रुपयों से झोली भरेगी क्रीड़ा भारती

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 05:09 PM (IST)

    राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार करोड़ों रुपये के इनाम देकर उनकी झोली भर रही है।

    Hero Image
    खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं की रुपयों से झोली भरेगी क्रीड़ा भारती

    - राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता

    - दूसरी बार किया जा रहा है क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार करोड़ों रुपये के इनाम देकर उनकी झोली भर रही है। इसी तर्ज पर क्रीड़ा भारती ने भी खेलों की जानकारी रखने वाले युवाओं को सही जवाब देने पर उनकी झोली रुपयों से भरने की तैयारी की है। इसके लिए क्रीड़ा भारती की ओर से 21 अगस्त को आनलाइन क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं को खेलों से संबंधित 60 सवालों के जवाब देने होंगे। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि क्रीड़ा भारती की ओर से युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं। इन योजनाओं के तहत क्रीड़ा भारती की ओर से समय-समय पर खेलों के आयोजन करवाने के लिए खिलाड़ियों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। गत वर्ष से क्रीड़ा भारती ने एक राष्ट्रीय आनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा शुरू की गई है। क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान कमौदा ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थी को 60 सवालों के जवाब देने हैं। परीक्षा में सही जवाब देने पर पहला स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर रहने वाले दो परीक्षार्थियों को 50-50 हजार रुपये, तीसरा स्थान हासिल करने वाले तीन परीक्षार्थियों को 25-25 हजार रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाले 11 परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

    आनलाइन पंजीकरण 11 तक

    क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डीपी चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 11 अगस्त तक आनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस परीक्षा को घर बैठे मोबाइल, लेपटाप या डेस्क टाप पर दिया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के बाद परीक्षार्थी अपने लागइन आइडी से जितना मर्जी चाहे माक टेस्ट दे सकता है।