कुरुक्षेत्र में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी से अलग रहने के चलते रहता था परेशान
कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में सलिंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। वह अपनी पत्नी से छह साल से अलग रह रहा था जिसके कारण वह तनाव में था। उसके पिता ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सलिंद्र लंबे समय से तनाव में था।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पत्नी से अलग रह रहा ज्योतिसर निवासी सलिंद्र कुमार अपने घर पर फंदे से लटका हुआ मिला। उसके पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि ज्योतिसर निवासी सलिंद्र कुमार शादीशुदा था, लेकिन करीब छह साल से उसकी पत्नी उससे अलग पिहोवा में रह रही थी। उसके दोनों बच्चे भी पत्नी के साथ ही रहते थे। इस वजह से सलिंद्र परेशान रहता था।
उसके पिता बाहर गए हुए थे और पीछे से सलिंद्र घर पर अकेला था। दोपहर करीब दो बजे उसका पिता लौटकर घर आया तो सलिंद्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शुरुआत जांच में सामने आया है कि सर्लिद्र लंबे समय से तनाव में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।