कुरुक्षेत्र में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग मामले में जांच जारी, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर
कुरुक्षेत्र के एक आईलेट्स सेंटर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों की तलाश कर रही हैं। शाहाबाद के पास एक लावारिस बाइक मिली है जिसे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। आइलेट्स सेंटर पर शुक्रवार को हुई फायरिंग के मामले में आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं। हालांकि सीआईए-एक, सीआईए-दो, एसटीएफ सहित पुलिस की कई टीमें आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी हैं।
पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास के एग्जिट प्वाइंट्स के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस दावा कर रही है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराध अन्वेषण शाखा-एक के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अब तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही पुलिस आरोपितों को काबू कर लेगी।
खेत में मिली बाइक को मामले से जोड़ा जा रहा
पुलिस द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस को शाहाबाद के पास गन्ने के खेत से एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली थी। इस मोटरसाइकिल पर कोई नंबर नहीं था। फिलहाल इस मोटरसाइकिल को भी मामले से जोड़ कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।