Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री बयान देने के बजाय एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कराएं लागू : दुष्यंत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Feb 2018 12:59 AM (IST)

    फोटो संख्या- 1 -किसानों पर बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज व मुकदमे बनाने की कड़ी ¨नदा की जागरण् ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री बयान देने के बजाय एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कराएं लागू : दुष्यंत

    फोटो संख्या- 1

    -किसानों पर बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज व मुकदमे बनाने की कड़ी ¨नदा की

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एसवाइएल के पानी संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह ब्यान प्रदेश की जनता को बरगलाने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने एसवाइएल के पानी पर हरियाणा के हक में फैसला दिया हुआ है अब तो केवल केंद्र सरकार को नहर का निर्माण कार्य पूरा करके प्रदेश को उसके हिस्से का पानी दिलवाना है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे इस प्रकार की कोरी बयानबाजी करने की बजाय केंद्र सरकार पर दबाव डालकर हरियाणा की जनता को उसके हक का पानी दिलवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के निवास स्थान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। चौटाला इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मायाराम चंद्रभानपुरा की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में किसानों पर बर्बतापूर्वक किए गए लाठीचार्ज व उन पर बनाए गए मुकदमों की कड़ी ¨नदा करते हुए मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों पर बनाए गए मुकदमें वापस ले और जो अधिकारी लाठीचार्ज के लिए दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना व प्रदर्शन करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है और ये किसान तो दिल्ली में रैली करने के लिए जा रहे थे उनसे निपटना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार ने किसानों को हरियाणा में ही रोक लिया और उन पर जमकर लाठीचार्ज किया और जेलों में बंद कर दिया। कई किसानों पर तो धारा 307 तक के संगीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। भाजपा को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि जींद में अमित शाह की हुंकार रैली में युवा कम और पुलिस बल के जवान ज्यादा थे।

    बॉक्स

    एक मार्च को इनेलो की बैठक को संबोधित करेंगे अशोक अरोड़ा

    इनेलो थानेसर के हलका प्रधान सुरेंद्र सैनी ने बताया कि पार्टी द्वारा दिल्ली में सात मार्च को आयोजित किसान रैली की तैयारियों को लेकर एक मार्च को प्रात: दस बजे पंजाबी धर्मशाला में इनेलो हलका थानेसर के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा संबोधित करेंगे। बैठक में किसान रैली में जाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।