Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटआउट समाचार-- इंस्पेक्टर विनित गौतम ने संभाला आरपीएफ थाना प्रभारी का चार्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 07:20 AM (IST)

    आरपीएफ थाना प्रभारी के पद पर बुधवार को इंस्पेक्टर विनीत गौतम ने अपना चार्ज संभाल लिया है।

    कटआउट समाचार-- इंस्पेक्टर विनित गौतम ने संभाला आरपीएफ थाना प्रभारी का चार्ज

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आरपीएफ थाना प्रभारी के पद पर बुधवार को इंस्पेक्टर विनीत गौतम ने अपना चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने सबसे पहले थाना में तैनात सभी कर्मियों की मीटिग ली और लाइन ऑर्डर बनाए रखने की शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले वे 1996 में इंस्पेक्टर के पद पर आरपीएफ दिल्ली में तैनात हुए हैं। उसके बाद कई थानों में प्रभारी पद पर रहे। इससे पहले वे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के थाना में बतौर थाना प्रभारी रहे। अब उन्हें कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा का तबादला 15 जनवरी को अंबाला कर दिया था। उन्होंने उसी समय अंबाला का चार्ज संभाल लिया। इंस्पेक्टर विनीत गौतम को दिल्ली मुख्यालय में बुला लिया था। इसके बाद एसआइ शहाबुद्दीन को चार्ज दिया गया था।