Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडाखेड़ा में रसूखदारों ने लगवाया मोबाइल टावर, ग्रामीणों का आरोप बढ़ रही बीमारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 10:52 PM (IST)

    मुंडाखेड़ा में रिहायशी क्षेत्र में टावर लगाने का मामला गर्माने लगा है। स्थानीय लोगों ने इसको कैंसर जैसी बीमारी फैलने का खतरा बताया है और इसे हटाने की म ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंडाखेड़ा में रसूखदारों ने लगवाया मोबाइल टावर, ग्रामीणों का आरोप बढ़ रही बीमारी

    फोटो-14 और 15

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मुंडाखेड़ा में रिहायशी क्षेत्र में टावर लगाने का मामला गर्माने लगा है। स्थानीय लोगों ने इसको कैंसर जैसी बीमारी फैलने का खतरा बताया है और इसे हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ रसूखदार लोग प्राइवेट कंपनी का टावर लगवाकर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं सीएम विडो के एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा को की है। योगेश शर्मा ने एक सप्ताह तक समस्या का समाधान स्थानीय अधिकारियों से कराने का भरोसा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे इस मामले को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तक लेकर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, जग्गा राणा, मान सिंह नंबरदार, रामकुमार राणा, डा. मोनू शर्मा, पवन कुमार ने मुंडाखेड़ा में पानी की निकासी, श्मशान घाट की सफाई व पशु चिकित्सालय की जगह से कब्जा हटवाने की मांग की।

    योगेश शर्मा ने कहा कि जजपा-भाजपा गठबंधन की सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य कराए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्य, व्यवहार और नीतियों से परेशान विपक्ष किसानों की आड़ लेकर सरकार को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रहा है। सरकार की नीयत और नीति शीशे की तरह साफ सुथरी है। दुष्यंत चौटाला किसानों के सच्चे हितेषी हैं। विपक्षी दलों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दुष्यन्त चौटाला की जोड़ी में चल रही प्रदेश सरकार हजम नहीं हो रही है।

    ज्योतिसर तीर्थ सफाई व्यवस्था चरमराई।

    ज्योतिसर के ग्रामीण दीप राणा, प्रिस राणा, संजीव गांधी, हिमांशु शर्मा और गौरव ने कहा कि ज्योतिसर ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है। इसके विकास रखरखाव ओर करोड़ो खर्च किए जा रहे हैं, परंतु रिहायशी क्षेत्र में गंदगी का आलम है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई कराने की मांग की है।