Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाडवा नपा सदन की पहली बैठक में 25 करोड़ के विकास कार्य पास किए

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 06:21 PM (IST)

    शपथ ग्रहण समारोह के पांच दिन बाद ही शुक्रवार नपा हाउस की पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने की। बैठक में शहर में कराए जाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाडवा नपा सदन की पहली बैठक में 25 करोड़ के विकास कार्य पास किए

    -पहली बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था व बाबैन चौक पर बने डंपिग यार्ड से कचरा निस्तारण सहित कई एजेंडा संवाद सहयोगी, लाडवा : शपथ ग्रहण समारोह के पांच दिन बाद ही शुक्रवार नपा हाउस की पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने की। बैठक में शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए करीब 25 करोड़ रुपये पास किए गए। पहली बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था व बाबैन चौक पर बने डंपिग यार्ड से कचरा निस्तारण सहित कई एजेंडा हाउस में सर्वसम्मति से पास किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कई मुद्दों को पास किया गया। इसके अलावा बाबैन चौक पर डंपिग प्लेस का मुद्दा बैठक में रखा गया है, जिसे जल्द ही डीसी से पास कराकर जल्द से जल्द वहां के लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा सभी वार्डों के विकास के लिए करीब 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। सभी वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के विकास बैठक में रखे गए है, जिनको जल्द ही पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी वार्डों के पार्षदों से विचार-विमर्श कर वार्डों की पुरानी समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया, ताकि उन समस्याओं को खत्म किया जाए। शहर में घूम रहे गोवंश व बंदरों से निजात दिलाने के लिए जल्द ही टेंडर लगाकर शहर वासियों को इनसे निजात दिलाई जाएगी।

    ये रहे मौजूद

    बैठक में नपा सचिव अशोक कुमार, पार्षद अमित खुराना, कौशल्या खुराना, स्मृति खुराना, देवेंद्र मान, रोहित गर्ग, रविद्र सिंह, ललितेश उर्फ हन्नी शर्मा, धर्मपाल सैनी, शेर सिंह, मधु सैनी, गुरमीत कौर, रुबी, स्वाती, हरजिद्र कौर मौजूद थी।