कुरुक्षेत्र में मजदूर की पत्नी दो युवकों के साथ फरार, घर से एक लाख रुपये भी ले गई; बेटी को लेकर भटक रहा पीड़ित
लाडवा में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले सन्नी कुमार की पत्नी अपनी बेटी को रोता हुआ छोड़कर दो युवकों के साथ एक लाख रुपये लेकर फरार हो गई। सन्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इसे आपसी सहमति का मामला मान रही है।
संवाद सहयोगी, लाडवा। लाडवा-हिनौरी मार्ग पर स्थित ईंट-भट्ठे से एक महिला अपनी बेटी को घर पर रोता-बिलखता छोड़कर घर से एक लाख रुपये की नकदी लेकर दो युवकों के साथ कार में फरार हो गई।
लाडवा थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति सन्नी कुमार ने बताया कि वह हिनौरी मार्ग पर हरियाणा ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी व छोटी लड़की उसके साथ भट्ठे पर कमरे में रहते हैं।
हररोज की तरह वह भट्ठे पर काम करने के लिए गया था। उसकी पत्नी व लड़की घर पर ही थी। उसे आसपास काम कर रही लेबर वाले व्यक्तियों ने बताया कि उसकी पत्नी 2-3 लड़कों के साथ कार में बैठकर चली गई है और उसकी बेटी घर पर रो रही है।
उसकी पत्नी घर से एक लाख रुपये भी ले गई। यह राशि उसने शनिवार को भट्ठा मालिक से लेबर की मजदूरी के लिए थे। उन्होंने लाडवा थाना पुलिस से शिकायत देकर गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी की तलाश की जाए, जो युवक उसे बहला फुसलाकर ले गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लाडवा थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील वत्स के अनुसार मामला आपसी सहमति से जाने का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।