Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र जीवन में खेल का अत्याधिक महत्व : स्वाति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 04:57 PM (IST)

    बाल भवन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

    Hero Image
    छात्र जीवन में खेल का अत्याधिक महत्व : स्वाति

    -बाल भवन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : बाल भवन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या, पर्यावरण प्रदूषण समस्याओं के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल भवन की प्राचार्या स्वाति पाहवा ने कहा कि छात्र जीवन में खेल का अत्याधिक महत्व है, खेल खेलने से विद्यार्थी में शारीरिक और मानसिक विकास बढ़ता है, इसी कारण आज हर स्कूल, कालेजों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति काफी जोर दिया गया है। वास्तव में आज कल खेलकूद के बिना स्कूली शिक्षा अधूरी है, शायद इसी कारण आज प्रत्येक स्कूल खेल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहा है।

    बाल भवन की प्राचार्या स्वाति पाहवा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी कक्षा में मान्यता प्रथम, तनवी द्वितीय और अंश तृतीय स्थान पर रहे, केजी कक्षा में जशवी प्रथम, रेवांत द्वितीय और वेदांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में पहली कक्षा के इशनवी, अलीशा और तनिष्का अव्वल रही, द्वितीय कक्षा में युक्ति प्रथम, मानवी द्वितीय और ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे। इसी श्रृंख्ला में कक्षा तीसरी, चतुर्थ और पांचवी में रतनक, कृतिका, रिदान, प्रियांशी, आरना, ओजस्वी, कुश जांगडा, इश्तिा व यशवी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।

    गतिविधियों में भाग लेने से पहुंच सकता है ऊंचे मुकाम तक

    बाल भवन की प्राचार्या स्वाति पाहवा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी शिक्षा काल के आरंभ से ही हर गतिविधि में रुचि व भाग ले तो वो ना केवल उद्देश्य को हासिल कर सकता है बल्कि उच्च मुकाम तक भी पहुंच सकता है।