Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाडवा विधायक पवन सैनी की बेटी डॉ. आशिमा के साथ हुई आइएएस डॉ. गौरव की सगाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 12:56 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लाडवा के विधायक डॉ. पवन लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी की बेटी डॉ. आशिमा की सगाई हिसार निवासी आईएएस डॉ. गौरव के साथ हो गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाडवा विधायक पवन सैनी की बेटी डॉ. आशिमा के साथ हुई आइएएस डॉ. गौरव की सगाई

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी की बेटी डॉ. आशिमा की सगाई हिसार निवासी आईएएस डॉ. गौरव के साथ हो गई है। पंचकूला के ¨पजोर गार्डन में बुधवार की देर सांय आयोजित एक सादे सगाई समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों को आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और राज्यमंत्री नायब ¨सह सैनी भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --- विधायक डॉ. पवन सैनी की बेटी ने अभी-अभी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है, जबकि डॉ. गौरव 2017 बैच के आईएएस हैं। उनका आल इंडिया स्तर पर 89 रैंक आया था। इतना ही नहीं डॉ. गौरव ने एमबीबीएस में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। विधायक डॉ. पवन सैनी ने बताया कि हिसार निवासी डॉ. गौरव के पिता हिसार में समाज कल्याण अधिकारी हैं और माता बायोलॉजी की लेक्चरर हैं। उन्होंने बताया कि परिवार आर्य समाज से जुड़ा है और हर सप्ताह घर में हवन किया जाता है।

    --- गौरतलब है कि लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी बेहद सादगी पसंद इंसान हैं। साल 2014 में विधायक बनने के बाद से ही उन्होंने वीआइपी कल्चर को छोड़ते हुए अपनी गाड़ी से लालबत्ती उतार दी थी। इसके अलावा आम जन को पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ्य का संदेश देते हुए ज्यादातर साइकिल से ही यात्रा करते हैं। वह एक बार अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा से चंडीगढ़ विधानसभा तक भी साइकिल से यात्रा कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह जनता से महंगे गुलदस्तों और फूल मालाओं से स्वागत करवाना भी पसंद नहीं करते और अपने दौरे में किसी के घर जाकर ड्राइफ्रूट तक से भी परहेज करते हैं।