बोर्ड परीक्षाओं की कम समय में कैसे करे तैयारी, बताएंगे डाइट एक्सपर्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बोर्ड परीक्षा लेने का समय कम रह गया है। कोरोना के चलते स्कूल लंबे समय तक बंद रहे। अब बचे स्कूलों में आकर पढ़ाई कर रहे हैं।

फोटो- 1
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बोर्ड परीक्षा लेने का समय कम रह गया है। कोरोना के चलते स्कूल लंबे समय तक बंद रहे। अब बच्चे स्कूलों में आकर पढ़ाई कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी में समय कम बचा है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि इस समय का सदुपयोग कर विद्यार्थी कैसे परीक्षा की तैयारी करें, इसे लेकर डाइट के विषय एक्सपर्ट स्कूलों में जाकर जानकारी देंगे। ये ही बोर्ड कक्षाओं की मानिटरिग करेंगे। ये निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है। विषय विशेषज्ञों के स्कूल में जाने का शेड्यूल भी बनाया गया है। हर एक्सपर्ट प्रतिदिन में 4-4 स्कूलों में विजिट करेंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर रहे इसको लेकर सिलेबस कम भी किया गया है। मानिटरिग के दौरान एक्सपर्ट ये भी जांचेंगे कि पढ़ाई नए शेड्यूल से हो रही है या नहीं। एक्सपर्ट जिस भी स्कूल में जाएंगे वहां बच्चों को विषय के बारे में जानकारी देंगे। इससे उन्हें समझने में आसानी रहेगी। इस दौरान बच्चों को बताया जाएगा कि अच्छे नंबर लाने के लिए कैसे और कम से कम कितनी देर तक पढ़ाई की जाए। अध्यापकों का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से यह अच्छा फैसला लिया गया है। इससे विद्यार्थी को विषय के बारे में और भी जानकारी मिल जाएगी।
बोर्ड वेबसाइट पर डाला नया सिलेबस
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षाओं को लेकर नया सिलेबस भी वेबसाइट पर डाला गया है। इस सिलेबस के अनुसार ही तैयारी अध्यापक करा रहे हैं। वहीं परीक्षा से पहले प्री बोर्ड की परीक्षा भी होनी है। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।