Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुरुक्षेत्र से सोमवार से चलेगी एचएनके मेमू स्पेशल, टिकट लेकर ही बैठ सकेंगे यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 06:39 AM (IST)

    रेलवे ने एचएनके मेमू ट्रेन को कुरुक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए चलाने की झंडी दे दी है। यह ट्रेन 22 फरवरी यानी सोमवार से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेगी। यात्रियों को इसमें एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। टिकट लेने के बाद ही यात्री को ट्रेन में बैठने दिया जाएगा।

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र से सोमवार से चलेगी एचएनके मेमू स्पेशल, टिकट लेकर ही बैठ सकेंगे यात्री

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रेलवे ने एचएनके मेमू ट्रेन को कुरुक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए चलाने की झंडी दे दी है। यह ट्रेन 22 फरवरी यानी सोमवार से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेगी। यात्रियों को इसमें एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। टिकट लेने के बाद ही यात्री को ट्रेन में बैठने दिया जाएगा। फिलहाल स्पेशल ट्रेन में मासिक व त्रैमासिक पास नहीं चलेंगे। रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं। कुरुक्षेत्र से दिल्ली जाने के लिए यात्री को 50 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है। इस ट्रेन का नंबर 64461 व 64462 बदलकर 04405 व 04406 किया गया है। ट्रेन इंक्वायरी के लिए मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए विभिन्न प्रकार के ट्रेन लोकेशन एप पर यह ट्रेन नए नंबर 04405 व 04406 पर 22 फरवरी से दिखेगी। सुबह 5:35 बजे रवाना होगी ट्रेन

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने पुराने निर्धारित समय पर सुबह 5:35 बजे कुरुक्षेत्र से रवाना होगी और यह सुबह 9:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं हजरत निजामुद्दीन से शाम 6:10 बजे रवाना होगी और रात 10:30 बजे कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन तक ट्रेन अपने सभी पुराने 26 निर्धारित रेलवे स्टेशनों व हाल्टों पर रुकेगी। ट्रेन चलने से बोझ व राहत दोनों मिलेगी

    सीएमआइ विनोद कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को एचएनके मेमू स्पेशल ट्रेन के लिए काउंटर से टिकट लेने के बाद ही सफर किया जा सकेगा। रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर जल्द ही खोले जाएंगे। कर्मचारियों की ड्यूटी भी बनाई जा रही है। एचएनके मेमू स्पेशल ट्रेन चलने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। एचएनके मेमू स्पेशल का संभावित किराया

    कहां से कहां तक पहले अब अंतर

    कुरुक्षेत्र करनाल 10 35 25

    कुरुक्षेत्र पानीपत 20 60 40

    कुरुक्षेत्र सोनीपत 25 75 50

    कुरुक्षेत्र नई दिल्ली 35 85 50 सोमवार से एचएनके मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों को सफर करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। यात्री टिकट काउंटर से टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

    केके सिंह, कार्यकारी स्टेशन अधीक्षक, कुरुक्षेत्र