Haryana: दुबई गए कुरुक्षेत्र के व्यक्ति की मौत, एजेंट के खिलाफ केस दर्ज; परिजनों ने की शव मंगवाने की मांग
Kurukshetra News हरियाणा के सलारपुर के व्यक्ति की मौत दुबई में हो गई। परिजनों ने एजेंट पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस से शव को वापस मंगवाने व आरोपित एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पति से जबरदस्ती कंपनी में काम कराता रहा।
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता: कृष्णा गेट थाना पुलिस के अंतर्गत गांव सलारपुर की खालसा कालोनी से दुबई गए गुरबचन सिंह की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस से शव को वापस मंगवाने व आरोपित एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
2018 में लेकर गया था दुबई
गांव सलारपुर की खालसा कालोनी निवासी अमृत कौर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि एजेंट गामडी निवासी गुरमीत सिंह उसके पति गुरमीत सिंह वर्ष 2018 में दुबई लेकर गया था। उसके पति का दो साल का वीजा था तथा दो साल तक उसके पति ने उनके पास जरूरत के लिए पैसे भेजे, परंतु गुरमीत सिंह ने दो साल पूरा होने के बाद उसके पति से उसका पासपोर्ट छीन लिया और उसके पति पर दबाव बनाने लगा कि पहले उसे 10 लाख रुपये दो उसके बाद वह उसका पासपोर्ट देगा।
जबरदस्ती करता था काम
गुरमीत सिंह उसके पति से जबरदस्ती कंपनी में काम कराता रहा और जो भी पैसा बनता था वह सब अपने पास रख लेता था। अगर वह काम नहीं करता तो गुरमीत सिंह उसके पति के साथ मारपीट करता था। जब वह अपने खर्च बारे अपने पति पर फोन करती थी तो उसने उसको सारी बातें बताई कि उसका पासपोर्ट गुरमीत सिंह ने छीन रखा है। इसने उसे यहां पर बंधक बनाकर रखा हुआ है।
बच्चे आर्थिक तंगी से हो गए परेशान
वह जो भी काम करता है उसके पैसे वह उससे छीन लेता है। शिकायत में बताया कि उसके पास तीन बच्चे हैं। पैसे न आने के कारण वह और उसके बच्चे आर्थिक तंगी व परेशान हो गए हैं। 27 अगस्त को उसके पास उसके पति की वीडियो काल से बातचीत हुई, उस समय उसका पति बिल्कुल ठीक था। शाम को उसके पास सोनू के फोन से गुरमीत सिंह ने फोन किया कि सोनू की हालत ज्यादा खराब है।
फोन कर दिया था स्विच ऑफ
शिकायकर्ता ने जब उसकी अपने पति से बात कराने के लिए कहा तो फोन को काट दिया। 28 अगस्त को गुरमीत सिंह का फोन आया कि सोनू उर्फ गुरबचन की मृत्यु हो चुकी है, इतनी बात कहकर उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया। वह गुरमीत सिंह के पास बार-बार फोन करती रही तो गुरमीत सिंह ने उसके पति का फोन व अपना फोन स्विच आफ कर दिया, जिस बारे उसको पूरा यकीन है कि उसके पति की हत्या गुरमीत सिंह ने ही की है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से एजेंट गुरमीत सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा उसके पति के शव को भारत में मंगवाया जाए। कृष्णा गेट थाना पुलिस ने आरोपित एजेंट गुरमीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।