Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Nanak Jayanti 2022: पाकिस्‍तान के लिए कुरुक्षेत्र से रवाना हुआ जत्‍था, ऐतिहासिक गुरु घरों के करेंगे दर्शन

    By Satvinder Singh GirnEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 05:01 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरु घरों के दर्शन के लिए जत्था रवाना हो गया है। हरियाणा से 160 सदस्यों को पाकिस्तान धार्मिक यात्रा का वीजा मिला है। पहला जत्‍था शनिवार को रवाना हुआ।

    Hero Image
    ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही में संगत। जागरण

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान के दर्शन के लिए प्रदेश की संगत एक जत्था शनिवार को कुरुक्षेत्र से रवाना हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की ओर से इस बार हरियाणा से 160 लोगों को पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए वीजा दिलाया गया है। पाकिस्तान धार्मिक यात्रा कराने का कार्य सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला जत्‍था हुआ रवाना

    धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से जत्थे को (शिरोमणि गुरुद्वारे प्रबंधक कमेटी) की ओर से एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, जत्थेदार बलदेव सिंह खालसा, एसजीपीसी सब आफिस के उप सचिव सिमरजीत सिंह कंग, धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के उप सचिव परमजीत सिंह दुनिया माजरा, सुखपाल सिंह बुट्टर, सरपंच मेवा सिंह सलपानी, मैनेजर अमरिंदर सिंह, हरकीरत सिंह, जरनैल सिंह बोढी, राजिंद्र सिंह कंग, अमरजीत सिंह नंबरदार ने रवाना किया। इस जत्थे का नेतृत्व जत्थेदार अमीर सिंह, अवतार सिंह, सुखपाल सिंह बुट्टर व मेवा सिंह सलपानी कर रहे हैं। सबसे पहले संगत ने गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के चरणों में अरदास की।

    अमृतसर के बाद पाकिस्‍तान जाएगी संगत

    एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि यह जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर पहुंचेगा, जिसके बाद वहां से छह नवंबर को एसजीपीसी के प्रधान हरविंदर सिंह धामी एडवोकेट जत्थे को पाकिस्तान के लिए रवाना करेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की ओर से प्रदेश की संगत को पाकिस्तान में सुशोभित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए जत्थे भेजे जाते हैं, जिसके तहत यह जत्था पाकिस्तान भेजा जा रहा है।

    निशुल्‍क बसों का प्रबंधन

    एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देश पर जत्थे को श्री अमृतसर तक ले जाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से निशुल्क बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में संगत को एसजीपीसी के प्रमुख कार्यालय ले जाया जाएगा। उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग ने बताया कि एसजीपीसी की ओर से पाकिस्तान भेजे गए इस जत्थे में प्रदेश से 160 सदस्य शामिल है। उन्होंने बताया कि सिख मिशन हरियाणा के लिपिक हरकीरत सिंह ने जत्थे को भेजने की सारी कार्रवाई पूरी की गई है।