Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंढेर और डल्लेवाल को लेकर बीकेयू नेता चढ़ूनी ने कर दिया ये गजब का खुलासा

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 04:43 PM (IST)

    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि जानबूझकर उनके बारे में भ्रांति फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे किसान संगठनों ने कभी भी उनसे आंदोलन को लेकर बातचीत नहीं की। पंधेर और डल्लेवाल ने कहा कि दोनों ने उनके सामने यह शर्त रखी की पहले वह बयान दें कि वह राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे।

    Hero Image
    Kisan Andolan: बीकेयू नेता चढ़ूनी ने क्यों कहा शर्तों पर नहीं चलते आंदोलन।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पंजाब के किसान संगठनों की ओर से उनको लेकर बार-बार उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया। गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के किसान संगठन जानबूझकर उनके बारे में भ्रांति फैला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंढेर और जगजीत डल्लेवाल ने रखी थी शर्त-चढूनी

    आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने आंदोलन की रणनीति को लेकर कभी उनसे बातचीत नहीं की है। इसको लेकर जब भी उन्होंने बातचीत की तो सरवन पंढेर और जगजीत डल्लेवाल दोनों ने उनके सामने शर्त रखी की पहले वह बयान दें कि वह राजनीति में भाग नहीं लेंगे।

    शर्त को पूरा करने के बाद ही ले पाएंगे आंदोलन में हिस्सा, गुरनाम

    इस शर्त को पूरा करने के बाद ही वह आंदोलन में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी आंदोलन शर्तों पर नहीं लड़े जाते। अब वे किसानों में इस तरह की भ्रांति फैला रहे हैं कि गुरनाम सिंह चढूनी आंदोलन में शामिल नहीं होना चाहते।

    यह भी पढ़ें: Shubhkaran Singh की बहन को पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी की पेशकश, सीएम भगवंत मान ने किया वादा पूरा

    जबकि वह आंदोलन समर्थक हैं और जब पंजाब के किसान संगठनों ने उन्हें अलग कर दिया तो उन्होंने किनारे रहकर भी आंदोलन में अपने स्तर पर सहयोग किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले आंदोलन की तरह एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर सफलता मिलने की बात कही है। इस मौके पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैंस मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर लाया गया शुभकरण का पार्थिव शरीर, किसानों ने दी श्रद्धांजलि; आठ दिन बाद होगा अंतिम संस्‍कार