गुर्जर धर्मशाला ने मनाया 41वां स्थापना दिवस
गुर्जर धर्मशाला का 41वें स्थापना दिवस वीरवार को मनाया गया। मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा रहे। उन्होंने धर्मशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गुर्जर धर्मशाला का 41वें स्थापना दिवस वीरवार को मनाया गया। मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा रहे। उन्होंने धर्मशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले प्रधान ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान नरेश आर्य, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेश गुर्जर, सचिव राजेंद्र, उपप्रधान चांदी राम, ऋषि व जगदीश ने गुर्जर धर्मशाला के संस्थापक दिवंगत सदस्यों रामदिया, रामफूल और रामरतन कटारिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों ने खूब मेहनत की है। इस समाज के लोगों ने कुरुक्षेत्र में एक भव्य और विशाल धर्मशाला बनाई है। इस धर्मशाला में पर्यटकों के ठहरने, रहने और खाने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं और इन सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। इस समाज के लोगों से शहर पर समय-समय पर आने विपदाओं में मदद और सहयोग के लिए जब साथ मांगा है, तब इस समाज ने हमेशा बढ़ चढ़कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करने का काम किया है। इस मौके पर अफसर गुर्जर ज्योतिसर, रामनवाज, रिशाल सिंह, चोला राम व मेहरु नंबरदार मौजूद रहे।
संभालखी में शिक्षक सम्मान समारोह आज
संवाद सहयोगी, शाहाबाद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संभालखी और छात्र संगठन एबीवीपी के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव और संत रविदास की 645वीं जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान समारोह शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक सुभाष कलसाना ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलदेव धीमान, विशिष्ठ अतिथि रेणु खुग्गर, संजय चौधरी होंगे। मुख्य वक्ता महिला आयोग हरियाणा की चेयरपर्सन रेणू भाटिया और अध्यक्षता एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार करेंगे। कलसाना ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अपने क्षेत्र में प्रतिभावान और समाज में अमिट छाप छोड़ने वाले 75 महिला और 50 पुरुष शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।