Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों के लिए अच्छी खबर... कुरुक्षेत्र से खजुराहो तक चलेगी Geeta Jayanti Express Train

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 01:11 PM (IST)

    रेलवे ने कुरुक्षेत्र से चलकर मथुरा जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन (Geeta Jayanti Express Train) को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो तक चलाने का फैसला लिया है।

    पर्यटकों के लिए अच्छी खबर... कुरुक्षेत्र से खजुराहो तक चलेगी Geeta Jayanti Express Train

    जेएनएन, कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी से मध्य प्रदेश के खजुराहो के प्राचीन व मध्यकालीन मंदिरों को देखने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने कुरुक्षेत्र से चलकर मथुरा जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन (Geeta Jayanti Express Train) को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो तक चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 27 अप्रैल को खजुराहो से चलेगी और कुरुक्षेत्र से 28 अप्रैल को प्रभावी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजुराहो के मंदिरों को देखने वाले पर्यटकों को यहां से सीधी ट्रेन मिलेगी। इससे पहले खजुराहो जाने वाले पर्यटकों को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली से उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जाना पड़ता था। बता दें कि खजुराहो अपने प्राचीन व मध्यकालीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां प्राचीन हिंदू और जैन मंदिर हैं। खजुराहो इसके अलंकृत मंदिरों की वजह से जाना जाता है।

    प्रदेश के नौ स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

    11842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का 26 स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा। इनमें हरियाणा के नौ स्टेशन होंगे। इनमें कुरुक्षेत्र, नीलोखेड़ी, करनाल, पानीपत, समालखा, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल व होडल हैं। ट्रेन कुरुक्षेत्र से दोपहर 2:55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं खजुराहो से शाम 6:35 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:40 कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।

    ट्रेन नंबर बदला जाएगा

    गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर भी बदला जाएगा। अब गीता जयंती ट्रेन को 11901 व 11902 नंबरों से चलाया जा रहा है। 27 अप्रैल को इसका नंबर बदलकर 11841 व 11842 किया जाएगा। ट्रेन में 21 कोच दिए जाएंगे। ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम व द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच, शयनयान के पांच, एमएलआर के दो व सामान्य श्रेणी के 10 कोच लगाए गए हैं।

    पर्यटक खजुराहो और कुरुक्षेत्र आसानी से आ जा सकेंगे

    स्टेशन अधीक्षक, कुरुक्षेत्र एसएन गुप्ता का कहना है कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का रूट खजुराहो तक किया गया है। यह 27 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी। पर्यटक खजुराहो और कुरुक्षेत्र आसानी से आ जा सकेंगे।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें