गीता जयंती एक्सप्रेस आज खजुराहो के लिए भरेगी सफर, दोपहर बाद 2:55 बजे होगी रवाना
कुरुक्षेत्र। अनलॉक-4 में रेलवे के गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर उतरने की हरी झंडी मिली है।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अनलॉक-4 में रेलवे के गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर उतरने की हरी झंडी मिली है। शनिवार को खजुराहो से शाम 6:35 बजे ट्रेन रवाना हो गई है। यह रविवार दोपहर 12:40 बजे कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने के लिए ट्रेन 2:55 बजे स्टेशन से रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आने से पहले ही सभी पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। जिससे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के लिए पिछले कई दिनों से रिजर्वेशन काउंटर शुरू कर दिया गया था। जिला से लगभग 40 से अधिक टिकट बुकिग काउंटर से बुक हुई हैं। इसके अलावा यात्रियों ने विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए ऑनलाइन बुकिग भी कराई है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर ऑटोमैटिक सैनिटाइज मशीन लगवाई है। जिससे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आने से पहले यात्रियों को मशीन से अपने हाथ सैनिटाइज करने होंगे। इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य है। कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं करने वालों को ट्रेन में सवार नहीं होने दिया जाएगा। वहीं डाक्टरी जांच के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में सवार होने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।