कुरुक्षेत्र में इटली भेजने के नाम पर 12 लाख 35 हजार रुपये हड़पे, दंपति पर केस दर्ज
कुरुक्षेत्र में एक परिवार को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया। दंपति ने इटली भेजने का झांसा देकर 12 लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लिए थे और अब तक 8 लाख 64 हजार रुपये बकाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। विदेश में बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर ठगों ने एक परिवार से लाखों रुपये हड़प लिए। डेरा रामपुरा निवासी अर्जुन सिंह ने थाना सदर थानेसर में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक दंपती ने उसके बेटे को इटली भेजने का झांसा देकर 12 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए, लेकिन न वीजा दिलवाया और न ही पूरी रकम लौटाई।
अर्जुन सिंह ने शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे अभिमन्यु को इटली भेजना चाहता था। इसी दौरान आरोपित मंजू रानी और उसका पति नरेंद्र उर्फ सुनील उसके परिचित के जरिए संपर्क में आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अभिमन्यु को जल्द इटली भेज देंगे। उसने बताया कि तीन मार्च 2023 को फाइल खर्च के नाम पर उन्होंने 35 हजार रुपये लिए।
इसके बाद आरोपित करीब एक साल तक झांसा देते रहे और 24 जनवरी 2024 को आठ लाख रुपये मंजू रानी के खाते में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवाए और चार लाख रुपये नकद नरेंद्र को दिए गए। काफी समय बीतने के बावजूद न वीजा मिला और न ही कोई ठोस जवाब। जब उसने रकम वापसी की मांग की तो आरोपित टालमटोल करने लगे। जब उसने शिकायत करने की बात कही तो आरोपितों ने जुलाई-अगस्त 2024 में केवल तीन लाख 71 हजार रुपये चार किश्तों में लौटाए।
अर्जुन सिंह का कहना है कि उसने ब्याज पर रुपये लेकर यह रकम दी थी। आठ लाख 64 हजार रुपये अभी भी बकाया हैं, जिसके चलते उसे लगातार ब्याज चुकाना पड़ रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित मंजू रानी और नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला इकोनामिक सेल को जांच के लिए सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।